26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैनल हेड की संदिग्ध हालात में मौत, कार में पड़ा मिला शव

आंध्र प्रदेश में एक मशहूर न्यूज चैनल के हेड की मौत की खबर सामने आई है। यहां एक तेलुगू चैनल के माल‍िक की रहस्यमय हालातों में मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit sharma

Feb 01, 2019

Andhra pradesh news

चैनल हेड की संदिग्ध हालात में मौत, कार में पड़ा मिला शव

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में एक मशहूर न्यूज चैनल के हेड की मौत की खबर सामने आई है। यहां एक तेलुगू चैनल के माल‍िक की रहस्यमय हालातों में मौत हो गई। उनका शव उनकी ही कार से बरामद हुआ। चैनल हेड का शव मिलने ही पुल‍िस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार चैनल हेड की हत्या का भी शक जता रही है।

सलमान से लेकर शाहरूख तक को धमका चुका रवि पुजारी, जाने कैसे बना अंडरवर्ल्‍ड डॉन

बिहार: कोर्ट में तलाक पर सुनवाई के दौरान गायब रहे तेज प्रताप और ऐश्वर्या, परिवार ने साधी चुप्पी

जानकारी के अनुसार एक लोकल टीवी चैनल एक्सप्रेस टीवी के चेयरमैन और कोस्टल बैंक के एमडी च‍िगुरपत‍ि जयराम का शव उनकी कार से बरामद हुआ है। जबकि कार का ड्राइवर मौके से गायब मिला। यह घटना आंध्र प्रदेश के नंदीगांव की बताई जा रही है। शव मिलने के बाद से पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास और नेशनल हाइवे के कई टोल टैक्सों के सीसीटीवी फुटेज च‍ेक कर रही है। पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी कैमरों के जरिए मामले का कोई सुराग लग सकता है।

एनडीए की बैठक में अनुप्रिया पटेल ने उठाया यूनिवर्सिटीज में रोस्टर सिस्टम मुददा, सरकार से हस्तक्षेप की मांग

पुलिस के अनुसार कार से बीयर, पानी की बोतल और कुछ ट‍िश्यू पेपर म‍िले हैं। पुल‍िस बोतलों से फ‍िंगर प्र‍िंट्स उठाने और मिले सामाज की जांच में जुटी है। मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार जयराम 2017 में उस समय सुर्खियों में आ गए थे, जब पुल‍िस ने उन्हें एक मामले में ग‍िरफ्तार क‍िया था। जयराम पर कंपनी के कर्मचारियों को वेतन न देने का आरोप था।