13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 12th Result: रिजल्ट देखने से पहले ही छात्रा ने कर ली खुदकुशी, 76% से हुई थी पास

Rajasthan News : मृतक छात्रा काफी समय पहले मां की मौत होने पर वह अपने नाना के घर रहती थी

2 min read
Google source verification

Rajasthan News : बांसवाड़ा के घाटोल क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा ने 12वीं कक्षा का परिणाम आने से पहले मौत को गले लगा लिया। मौत के करीब 6 घंटे बाद जब उसका रिजल्ट आया तो पता चला कि वह 76 प्रतिशत नंबर से पास हुई है। घाटोल थानाधिकारी जीवतराम ने बताया कि आंबापुरा क्षेत्र की छात्रा दीपिका पुत्र कांतीलाल अपने नाना के घर देवलिया शक्तावत में रह रही थी। सोमवार सुबह उसका शव घर के पीछे आम के पेड़ से लटका मिला था।

हालांकि मौत के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। परिजनों ने बताया कि उसका परीक्षा परिणाम 76 प्रतिशत रहा। काफी समय पहले मां की मौत होने पर वह अपने नाना के घर रहती थी। उसका मूल गांव आंबापुरा क्षेत्र में है।

आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई), अजमेर ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। बोर्ड ने इस बार तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया था। इससे पहले कोरोना काल में बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया था। हर साल की तरह इस बार भी बेटों के मुकाबले बेटियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। इस साल कॉमर्स के छात्र-छात्राओं का पासिंग रिजल्ट 98.95 फीसदद दर्ज किया गया है, जबकि कला और साइंस के स्टूडेंट्स का पासिंग परसंटेज क्रमश: 96.88 और 97.75 रहा। पिछले साल, कक्षा 12 (विज्ञान और कॉमर्स) के लिए, कुल 95.65 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 2023 के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 97.39 फीसदी अंक हासिल किए, जबकि लड़कों को साइंस स्ट्रीम में 94.72 फीसदी अंक मिले। इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कों को 95.85 फीसदी और लड़कियों को 98.01 फीसदी अंक मिले। आर्ट्स में, कुल 92.35 स्टूडेंट्स पास हुए थे।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी… स्टूडेंट्स को ऐसे मिलेगी ट्यूशन की 50 लाख तक फीस, आज से शुरू हुए आवेदन