6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलुरु: आईपीएस पर महिला से जबरन संबंध बनाने का आरोप, ‘अश्लील वीडियो’ वायरल

देवनागरे के रहने वाले एक 40 वर्षीय शख्स का आरोप है कि आईपीएस उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दिलवा रहा है।

2 min read
Google source verification
news

बेंगलुरु: आईपीएस पर महिला से जबरन संबंध बनाने का आरोप, 'अश्लील वीडियो' वायरल

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक आईपीएस अधिकारी का वीडियो वायरल होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वीडियो में आईपीएस अधिकारी एक गैर शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रह हैं। वहीं महिला के पति के आरोप लगाया है कि आईपीएस का उसकी पत्नी के साथ अफेयर था। जिसको लेकर उसने आईपीएस और पत्नी दोनों का कई बार विरोध किया था, बावजूद इसके उन्होंने संबंध खत्म नहीं किए। उसने बताया कि इस वीडियो को सबूत के तौर पर सूट किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की संभावना, मौसम में बनी रहेगी उमस और गर्मी

दरअसल, देवनागरे के रहने वाले एक 40 वर्षीय शख्स पेशे से सॉफटवेयर प्रोफेशनल है। शख्स का आरोप है कि आईपीएस उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दिलवा रहा है। यही वजह है कि उसकी बुरी तरह घबराई हुई है। शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी अभी गायब चल रही है। इस शख्स ने बीती 5 जुलाई को कोरमंगला पुलिस शिकायत दर्ज कर इस बात का खुलासा किया। दो साल पहले ही वह अपनी पत्नी के साथ यूएसए से इंडिया लौटा है, जिसके बाद वह देवनागरे में बस गए थे। इस दौरान यहां तैनात बेंगलुरु (ग्रामीण) एसपी भीमशंकर एस गुलेड से उसकी पत्नी के संबंध बन गए। शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी एक ग्राफिक डिजाइनिंग स्टूडियो चलाती है। आईपीएस ने भी मेरी पत्नी को उसकी जुड़वा बेटियों की बर्थडे पार्टी कवर करने का आॅफर दिया था।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज का राहुल पर निशाना, केरल में बीफ खाते है और गुजरात में पहनते हैं जनेऊ

शख्स का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते उसको कोर्ट की शरण लेनी पड़ी है। वहीं, दूसरी और कथित पीड़िता ने एक न्यूज चैनल को बताया कि उसका पति उसे और आईपीएस अधिकारी को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। उसने बताया कि पति के साथ उसका विवाद चल रहा है। यही कारण है कि वह फेक वीडियो के माध्यम से उसको फंसाना चाहता है।