
नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे की ख़बर है। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या और भी बढ़ने के अनुमान हैं। हादसा मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियों के परखच्चे उढ़ गए। बता दें कि स्कॉर्पियो एनएच-28 पर जा रही थी, तभी वह ट्रैक्टर से जा टकराई। वहीं, हादसे की जानकारी के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
वहीं, घटना के बाद सड़क पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने सड़क तक जाम कर दिया। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मरने वालों को एंबुलेंस में रखकर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है। अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार तड़के हुआ। फिलहाल जांच में अभी तक ये सामने आया है कि जो स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हुई है उसका रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का था।
Updated on:
07 Mar 2020 08:34 am
Published on:
07 Mar 2020 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
