
बिहार में ट्रिपल मर्डरः पटना के पास तीन कटे सिर मिलने से इलाके में सनसनी, धड़ का अब तक कोई सुराग नहीं
नई दिल्ली। बिहार में एक तरफ सियासी घमासान मचा हुआ है तो वहीं राजधानी पटना में चौंका दाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल फतुहा फोरलेन पर निशिबूचक गांव के पास तीन कटे सिर मिले हैं। कटे हुए सिर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन सिरों में से दो पुरुषों के जबकि एक महिला का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक सभी शवों के चाकू या फिर किसी तेजधार हथियार की मदद से धड़ से अलग कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये है पूरा मामला
घटना पटना के फतुहा थाना इलाके के पास की बताई जा रही है। इलाके के पास एक युवक को पहले दो कटे सिर मिले। इन दोनों सिर को धड़ से अलग करने के बाद इन पर तेजाब डाल दिया गया था। वहीं थोड़ी दूरी पर तीसरा सिर कटा हुआ है मिला। ये सिर पुरुष का था, जिस पर चाकू से कूरेद कर ANP लिखा हुआ था। गांव वालों को जैसे ही ये सिर कटे हुए दिखे उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
शरीर के इन अंगों को भी काटा
इस पूरे घटनाक्रम में चौंकाने वाली बात यह है कि जिन सिरों को काटा गया है उन सिर से कान, नाक और आंख भी कूरेदकर निकाली गई हैं। पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने इस घटना को कहीं और अंजाम देने के बाद शवों को अलग-अलग जगह फेंक दिया है। चेहरे पहचाने ना जा सकें इसके लिए इन पर या तो तेजाब डाला गया है या फिर चाकू से कूरेदा गया है। पुलिस को अब तक धड़ का कोई सुराग नहीं मिला है।
फिलहाल पुलिस भी इस जघन्य हत्याकांड के बारे में ज्यादा कुछ बताने को तैयार नहीं है। पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल चल रही है, जैसे इस बारे में कोई सुराग लगता है जानकारी को साझा किया जाएगा। पुलिस जहां इस ट्रिपल मर्डर से सकते में है वहीं इलाके के लोगों में इस तरह की सनसनीखेज हत्याकांड के बाद दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर, कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
Updated on:
07 Jun 2019 07:27 pm
Published on:
07 Jun 2019 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
