
बुराड़ी केसः मरने से पहले परिवार को यकीन था कि बदल जाएगा पानी का रंग
नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी केस में मिली डायरियों और रजिस्टर से कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। इन खुलासों में एक और बड़ी बात सामने आई है, हालांकि ये अंधविश्वास से लबरेज सोच हैं, लेकिन हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इस केस में ये डायरी ही अहम खुलासे कर रही है। अब जो बात सामने आई है उसमें डायरी के अंतिम पेज पर काफी हैरान करने वाली बातें हैं...मसलन घर का रास्ता, 9 लोग जाल में, बेबी यानी विधवा बहन, मंदिर के पास स्टूल पर, 10 बजे खाने का ऑर्डर, मां रोटी खिलाएगी, एक बजे क्रिया, शनिवार-रविवार रात के बीच होगी, मुंह में ठूंसा होगा गीला कपड़ा, हाथ बंधे होंगे, सबसे खास बात कप में पानी तैयार रखना, इसका रंग बदलेगा, मैं प्रकट होऊंगा और सबको बचाऊंगा।
बुराड़ी केस में नया मोड़, डायरी लिखने वाला ललित नहीं बल्कि घर की महिला थी
पढ़ा आपने डायरी में किस तरह के चौंकाने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया गया। ये सभी पंक्तियां अंधविश्वास के चरम पर दिखाई पड़ती हैं। हालांकि डायरी और कई बातें जिन्हें जानकर आपको यकीन करने में काफी जद्दोजहद करनी होगी।
आपको बता दें कि पुलिस को घर से जो डायरियां या रजिस्टर मिले हैं उनमें में एक दो नहीं बल्कि तीन तरह की लिखावट मिलीं है। जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि ललित जब अवचेतन अवस्था में रहते होंगे तो अपनी पत्नी या बच्चों को लिखने के निर्देश देते होंगे।
ललित ने अपने परिवार के सदस्यों को सख्ती से निर्देश दिया था कि उनके बारे में किसी बाहरी से चर्चा न की जाए। यहां तक कि रिश्तेदारों से भी इस बारे में बात करने के निर्देश नहीं थे। बुधवार को पुलिस ने बताया कि भाटिया हाउस से उसे 11 डायरियां मिली हैं, जिनमें रहस्यमय निर्देश लिखे मिले।
Published on:
05 Jul 2018 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
