8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका की सगाई के समय 12 दिन घर में रहने वाले 13 लोग खोलेंगे बुराड़ी का सच

प्रियंका की सगाई के समय 12 दिन घर में रहने वाले 13 लोग खोलेंगे बुराड़ी का सच

2 min read
Google source verification
burari case

बुराड़ी केस: फॉरेंसिक अधिकारियों का चौंकाने वाला खुलासा, धूपबत्ती में जहरीला रसायन मिलाने का शक

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में हुई 11 मौत का मामला सुलझाने की लाख कोशिशों के बावजूद गुत्थी उलझती जा रही है। घर से मिली डायरियों और रजिस्टर ने भले ही कई खुलासे किए हों, साथ ही शक की सुईयों को भी कई बार अलग-अलग मोड़ दिया है। हालांकि दिल्ली पुलिस इस मामले को सुझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। क्राइम ब्रांच लगातार इस मामले में नए खुलासे कर रही है। इसी कड़ी में अब उन 13 लोगों से पूछताछ की जा रही है, जो प्रियंका की सगाई में मौजूद थे। इन लोगों से क्यों हो रही है पूछताछ आइए जानते हैं...

बुराड़ी केस में नया मोड़, डायरी लिखने वाला ललित नहीं बल्कि घर की महिला थी
सगाई के बाद 10 दिन तक थे घर में
दिल्ली पुलिस उन 13 लोगों के बयान ले रही है जो प्रियंका की सगाई (17 जून) के दो दिन पहले यानी 15 जून को ही बुराड़ी वाले घर मे आकर रुके थे। ये सभी 13 लोग सगाई होने के करीब 10 दिन बाद तक बुराड़ी वाले घर में रहे। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि इन लोगों के पास कोई तो ऐसी जानकारी होगी जिससे इस सामूहिक आत्महत्या का मामला सुलझाने में अहम सुराग हाथ लगेंगे। आपको बता दें कि इन 13 लोगों के घर से जाने के बाद ललित एक विशेष पूजा भी की थी।


ललित के ससुराल पहुंची पुलिस
दिल्ली पुलिस मामले की तफतीश करती हुई अब ललित के ससुराल पहुंच गई है। उदयपुर में पुलिस ललित की पत्नी के घर वालों से इस बात की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है कि क्या वाकई ललित को उसके पिता दिखते थे, या वो सपने सचमुच अपने पिता से बातें करता था। ललित के ससुराल वाले इस सच से पर्दा उठा सकते हैं।

बुराड़ी केसः मरने से पहले परिवार को यकीन था कि बदल जाएगा पानी का रंग
4 अन्य आत्माओं से भी बातचीत
पिछले 11 सालों के एक एक रजिस्टर की स्टडी में जुटी क्राइम ब्रांच को इसी तरह एक पेज पर 9 जुलाई 2015 का लिखा मिला है, जिसमें जिक्र है कि अपने सुधार में गति बढ़ा दो। तुम्हारा धन्यवाद करता हूं कि तुम भटक जाते हो पर फिर एक दूसरे की बात मानकर एक छत के नीचे मेल मिलाप कर लेते हो। डायरी में लिखा है कि 5 आत्माएं अभी मेरे साथ भटक रही हैं। यदि तुम अपने में सुधार करोगे तो उन्हें भी गति मिलेगी। इससे सबका फायदा होगा।