27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसाः गहरी खाई में जा गिरी बेकाबू कार, तीन की मौत, दो घायल

दर्दनाक हादसाः गहरी खाई में जा गिरी बेकाबू कार, तीन की मौत, दो घायल

2 min read
Google source verification
himachal

दर्दनाक हादसाः गहरी खाई में जा गिरी बेकाबू कार, तीन की मौत, दो घायल

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के शिलाई इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है। इस दिल दहला देने वाले हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक शिलाई में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। कार की गति बेकाबू हो गई जिसके बाद ड्राइवर संतुलन नहीं बना पाया और कार सीधे खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा सोमवार तड़के करीब तीन बजे गंगटोली के पास हुआ है। शिलाई से पांवटा साहिब की ओर आते वक्त यह दुर्घटना घटी।

पाक से लौट सिद्धू के लिए आज का दिन अहम, कैबिनेट मीटिंग में हो सकती है इस्तीफे की मांग

दिल्ली के रहने वाले थे मृतक
मिली सूचना के मुताबिक मृतकों समेत घायल दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं और कार से दिल्ली की तरफ ही आ रहे थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को पावंटा के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

अकाली दल में दो फाड़, 14 दिसंबर को 99वें स्थापना दिवस पर होगा नई पार्टी का ऐलान

मृतक और घायलों की हुई पहचान
डॉक्टरों के मुताबिक शिलाई अस्पताल में सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि कार में सवार सभी लोग दिल्ली की ओर ही रवाना हुए थे। हादसे में मृतकों की पहचान राहुल, नारायण (सोनू) और विशाल के रूप में हुई है। जबकि अली हुसैन (24) ज्ञानेंद्र मान (25) घायल बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर सूचना पाकर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल हादसे के कारणों का सही से खुलासा नहीं हो पाया है।