
मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का भतीजा गिरफ्तार, देश छोड़ने की कर रहा था तैयारी
नई दिल्ली।मुंबई पुलिस ( Mumbai police ) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान कासकर ( Dawood Ibrahim's nephew Rizwan ) को गिरफ्तार किया है। रिजवान पर वसूली करने का आरोप है। गौरतलब है कि रिजवान, दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर ( Iqbal Kaskar ) का बेटा है। अवैध वसूली मामले में पुलिस लंबे समय से उसकी धरपकड़ में लगी थी। गुरुवार को पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को एक और सफलता
इससे पहले पुलिस ने अफरोज वडारिया उर्फ अहमद रजा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह कार्रवाई दाऊद इब्राहिम ( Dawood Ibrahim ) और छोटा शकील ( chhota shakeel ) के खिलाफ जांच के दौरान की थी।
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार वडारिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया था, जिसके आधार पर उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों के अनुसार वडारिया छोटा शकील ( chhota shakeel ) का करीबी सहयोगी था और उसके लिए हवाला लेनदेन का काम करता था।
जैसे ही वह मुंबई पहुंचा, उसे हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया। वडारिया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ( Dawood Ibrahim ) और छोटा शकील की सलाह पर हवाला लेनदेन करता था।
अधिकारी के अनुसार वडारिया दाऊद इब्राहिम ( Dawood Ibrahim ) के करीबी फहीम मचमच से सीधे तौर पर जुड़ा था। पुलिस फिलहाल मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हुई है।
पाकिस्तान में नहीं है दाऊद इब्राहिम
पिछले दिनों पाक विदेश कार्यालय ने दावा किया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ( Dawood Ibrahim ) पाकिस्तान में नहीं है।
दरअसल, पाकिस्तान का यह बयान ब्रिटेन की एक अदालत को दी गई उस जानकारी के बाद आया था कि 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मामले में वांछित डॉन दाऊद फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है।
इसके जवाब में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक दिन बाद प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है।
Updated on:
18 Jul 2019 02:03 pm
Published on:
18 Jul 2019 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
