27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: बोरे में मिला 25 वर्षीय महिला का शव, अभी तक नहीं हुई पहचान

दिल्ली के करवल में बोरे में मिला महिला का शव मृत महिला लोवर टी-शर्ट पहने हुए शव खराब होने की वजह से नहीं हुई अब तक पहचान

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली। दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन लूटपाट-मर्डर जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच दिल्ली के करवल नगर में बोरे में बंद महिला की लाश मिली है। घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली: बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे शख्स को कुचला, मौत

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि रविवार को पौने आठ बजे के लगभग उन्हें इस बारे में सूचना मिली थी। महिला की डेड बॉर्डी देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी उम्र 25 साल के आसपास है। मृत महिला लोवर टी-शर्ट पहने हुए है। लेकिन उसका शव खराब हो चुका है। इसलिए उसकी पहचान करने में मुश्किल आ रही है।

यह भी पढ़ें-पाक PM इमरान खान के खिलाफ भारत में 2 मुकदमें दर्ज, जाने क्या है मामला

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी महिला की हत्या का मामला सामने आया था। दिल्ली के महरौली इलाके में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक महिला की पहचान मंजू गोयल के रूप में हुई थी। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में पांच आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया था।