
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ( JNU ) में एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छात्र संगठन और लेफ्ट समर्थक AISA छात्र संगठन के गुटों के बीच टकराव देखने को मिला।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आरोप लगाया है की जब वो लोग यूनिवर्सिटी में मीटिंग कर रहे थे उसी दौरान AISA से जुड़े छात्रों ने आकर मारपीट की। इस मारपीट में कई छात्रों को चोट आई, जिसके बाद घायल छात्रों का एम्स में इलाज करवाया गया।
एबीवीपी ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस के मुताबिक मामला 14 नवंबर रात 9 बजकर 45 मिनट का है। इस मामले में दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में ABVP की तरफ से शिकायत दी गई है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि इसके साथ ही वामपंथी दल से संबंधित एक सदस्य ने भी शिकायत दी है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर बैठक में बाधा डालने का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल जांच की जा रही है, अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है।
एबीवीपी की जेएनयू यूनिट ने दावा किया है कि रविवार देर रात हुई इस मारपीट में उनके कई कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हुए हैं।
वहीं जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की नेता आइशी घोष (Aishe Ghosh) ने हमले के लिए ABVP पर आरोप लगाया है।
अस्पताल में भर्ती छात्र
ABVP का दावा है कि इस मारपीट में उनके कई स्टूडेंट्स घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें महिला छात्र भी शामिल हैं। इनका भी AIIMS में इलाज करवाया जा रहा है।
एबीवीपी की मानें तो वामपंथी छात्रों ने ना सिर्फ महिला छात्राओं पर बल्कि दिव्यांगों पर भी हमला किया।
Published on:
15 Nov 2021 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
