1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में गैंगवार: गीता कॉलोनी में बेलगाम अपराधियों ने की फायरिंग, इलाके में तनाव

फायरिंग की घटना में 6 लोग घायल हमलावर गैंग के सदस्‍य मौके से फरार पुलिस ने एक हमलावर को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
b09ca47c-00f2-4215-be9b-940403c55ff1.jpg

नई दिल्ली। दिल्‍ली एनसीआर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ताजा मामला गीता कॉलोनी के खुरेजी इलाके का है। इस मामले में रेहड़ी लगाने वाले शख्स की कुछ लोगों से झड़प हो गई। इसके बाद एक गैंग के सदस्‍यों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग की तड़तड़ाहट से गीता कॉलोनी गूंज उठा औ इलाके में दहश्त का माहौल है।

गीता कॉलोनी मार्केट में अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक रेहड़ी लगाने वाला शख्स झड़प के बाद स्‍थानीय बदमाश जुबेर और उसकी गैंग को बुला लिया। जुबेर और उसके साथियों ने तकरीबन 11 से 12 राउंड फायरिंग कर दी। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इसके बाद आसपास के मार्केट में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

केंद्रीय मंत्री के बेटेे की गाड़ी चेक नहीं करने पर दो पुलिसवाले सस्पेंड, सांसद के बेटे का चालान

हमलावर गिरफ्तार

बता दें कि जुबैर और उसके साथी की फायरिंग में 4 लोगों को गोलियां लगी। इसमें से तीन वो लोग थे जो जुबैर निशाने पर थे, जबकि एक हमलावर ने अपने ही साथी हमलावर को गलती से गोली मार दी जो कि उसके पैर में जा लगी। बावजूद इसके वो वहां से भागने में कामयाब रहे।

फायरिंग के इस मामले में अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने जुबैर को हथियार के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है।

दिल्ली में दिनदहाड़े गैंगवॉर, बदमाश काले को मारी गई 10 गोलियां, अस्पताल में मौत