
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट ( Coronavirus Crisis ) के बीच सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) को इंडिया गेट ( India Gate ) पर बम फटने की झूठी सूचना मिली। खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई और मामले की जांच करने लगी। हालांकि बाद में यह सूचना फर्जी ( Fake Call ) पाई गई। दरअसल, दिल्ली पुलिस को एक फर्जी कॉल आया कि इंडिया गेट पर बम फटने वाला है।
वहीं, बम फटने की सूचना मिलते पुलिस ने इंडिया गेट पर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने बम स्क्वायड की टीम के साथ चप्पे—चप्पे पर चेकिंग की। लेकिन मौके पर कुछ हाथ नहीं लग सका। पुलिसने सूचना और फोन के फर्जी होने की पुष्टि की है। पुलिस ने फोन नंबर को ट्रेस करते हुए फरीदाबाद से एक शख्स को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ऐसा पहली बार नहीं है जब पुलिस को इस तरह की फर्जी सूचना मिली है। आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस के पास गाहे—बगाहे इस तरह की फेक कॉल आती रहती है। हालांकि पुलिस इस तरह की कॉल्स को लेकर पूरी तरह से एक्टिव रहती है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी फोन पर धमकी दी गई है। यह कॉल उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय को आई थी। जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो सूचना पूरी तरह से फर्जी पाई गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
Updated on:
16 Jun 2020 04:28 pm
Published on:
16 Jun 2020 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
