5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा देश का सबसे बड़ा ‘कार चोर’, अब तक चुरा चुका है 5000 से भी ज्यादा कारें

दिल्ली पुलिस ने देश के सबसे बड़े कार चोर अनिल चौहान को पकड़ा है। अनिल पर 5000 से कारें चुराने का आरोप हे। उसके खिलाफ कार चोरी के अलावा हत्या, आर्म्स एकट और तस्करी के मामले दर्ज हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Archana Keshri

Sep 05, 2022

Delhi's police caught the country's biggest car thief, 5000 cars have been stolen so far

Delhi's police caught the country's biggest car thief, 5000 cars have been stolen so far

दिल्ली पुलिस को आज सबस बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज देश का सबसे बड़ा कार चोर गिरफ्तार किया गया है। इस चोर पर अब तक 5000 से भी ज्यादा कार चुराने का आरोप है। देश के सबसे बड़े कार चोर के नाम से मशहूर अनिल चौहान को सेंट्रल दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाप ने असम से गिरफ्तार किया है। अनिल चौहान 27 साल से अपराध की दुनिया में है। वह चोरी के अलावा हत्या, आर्म्स एक्ट और तस्करी के मामलों में भी शामिल रहा है। इन सभी मामलों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।


अनिल ने सबसे ज्यादा 90 के दशक में सबसे ज्यादा कारें चोरी की थीं। चोरी की गई कारें वह जम्मू कश्मीर, नेपाल और उत्तर पूर्व के राज्यों में बेच देता था। बताया जा रहा है कि अनिल चौहान 1990 में दिल्ली के खानपुर इलाके में रहता था और ऑटो रिक्शा चलाता था। इसी दौरान उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। उसने अपराधों की शुरुआत कार चुराने से की थी। इसके बाद वह अन्य अपराधों में भी लिप्त होने लगा।


कार चोरी के धंधे से उसने बेहिसाब दौलत कमाई। उसकी दिल्ली, मुबई और उत्तर पूर्वी राज्यों में कई संपत्तियां हैं। उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लांड्रिंग का मामला केस दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि वह इन दिनों हथियारों की तस्करी भी कर रहा है। अनिल का नेटवर्क दिल्ली से लेकर असम औप महाराष्ट्र तक फैला हुआ है। 7 साल पहले असम पुलिस ने उसे 4552 कारें चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: टीचर ने 14 साल के छात्र से मदरसे में कुकर्म, 2 महीने तक किया यौन शोषण