19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: युवक ने शादी के महज एक महीने बाद मेट्रो के सामने कूदकर की खुदकुशी

शादी के महज एक महीने बाद युवक ने दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
delhi

नई दिल्ली। शादी हर किसी का सपना होती है। शादी के बाद इंसान नए सपने सजाने लगता है। परिवार के प्रति उसकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। अपने द्वारा उठाए हर कदम को इंसान यह सोच कर उठाता है कि उसके किसी भी काम से उसके घर, परिवार पर क्या असर होगा। लेकिन जब कोई शादी के महज एक महीने बाद ही मौत को गले लगा ले तो क्या होगा। ऐसा ही एक मामला दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के तिलक नगर स्टेशन पर मंगलवार शाम देखने को मिला। यहां एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

बता दें कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और ना ही कोई व्यक्ति उस समय उसके साथ था। पुसिल मामले की जांच कर रही है। डीसीपी( मेट्रो) दीपक गौरी ने बताया कि घटना मंगलवार शाम सवा पांच बजे की है।

आधे घंटे में दो महिलाओं ने दुकान में के अंदर किया ऐसा काम, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

मैट्रो का कर रहा था इंतजार

आत्महत्या करने वाले युवक का नाम तरणजीत सिंह है। 30 साल का तरणजीत दिल्ली के तिलक नगर में रहता था। खुदकुशी वाले दिन वह तिलक नगर स्टेशन पर पहुंचा और प्लैटफॉर्म पर राजीव चौक की तरफ जाने वाली ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आइ तरणजीत उसके सामने कूद पड़ा।

डॉ. ने मृत घोषित किया

पुलिस के मुताबिक इस दौरान उसे काफी गंभीर चोटे आईं। उसे डीडीयू अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया,लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक महीने पहले हुई थी शादी

प्रप्ता जानकारी के मुताबिक मृतक तरणजीत सुभाष नगर इलाके में बैटरी की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह 12वीं पास युवक था। वहीं, पिछले महीने ही उसकी शादी हुई थी। बता दें कि युवक मेट्रो स्टेशन पर अकेले ही आया था। उसने मरने से पहले कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा।

बरसी में शामिल होने के लिए कोर्ट में लड़ रहा मां का हत्यारा

खुदकुशी के कारणों का पता नहीं

युवक की मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। पुलिस अब उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है और खुदकुशी की वजह का पता लगाने की कोशिश में लगी है।