
जेई की हत्या के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, IG और MD का घेराव
मथुरा। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या के बाद विभाग में आक्रोश है। वारदात के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। बिजील विभाग विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने जल्द हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की है।
बता दें कि बृहस्पतिवार की रात जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की खबर सुनते ही बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार सुबह ही डीवीवीएनएल की एमडी सौम्या अग्रवाल, आईजी ए सतीश गणेश, मंडलायुक्त अनिल कुमार मथुरा पहुंच गए। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने एमडी, आईजी, कमिश्नर का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग की है। कर्मचारियों ने बिना पुलिस प्रोटेक्शन के रात में कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है। आईजी ए सतीश गणेस ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।
Updated on:
17 Jan 2020 09:01 pm
Published on:
17 Jan 2020 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
