20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के ठेके खुलते ही बढ़े अपराध, कहीं चली गोली, कहीं दो गुटों में झगड़ा

Lockdown के बीच Liquor Shop खोलने से बढ़ी मुश्किल Haryana के Faridabad में चली गोली दो गुटों के बीच झगड़ा

2 min read
Google source verification
liquro Shop

शराब की दुकान खुलते ही बढ़े अपराध

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच लागू लॉकडाउन ( Lockdown ) में शराब ( Liquor Shop ) के ठेके खोलना लगातार सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहा है। एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) की धज्जियां उड़ रही हैं तो दूसरी तरफ गोदामों ( godown ) से शराब ही गायब हो रही है। इस बीच हिंसा ( Crime ) की घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

हरियाणा ( haryana ) के फरीदाबाद ( Faridabad ) में शराब को लेकर अब हिंसक घटनाएं शुरू हो गई हैं। यहां के पर्वतीया कॉलोनी और एसी नगर में दो पक्षों के बीच झगड़े हो गया। इन झगड़ों में गोली चलने की भी सूचना मिल रही है। ठेकों के खुलते ही ठांए-ठाएं की आवाज एक बार फिर सुनाई देने लगी है। जिस अपराध पर पिछले दो महीनें में अंकुश लगा हुआ था वो अब एक बार फिर सिर उठाने लगा है।

भारत की सीमा में शामिल हुआ गिलगित-बाल्टिस्तान, पाकिस्तान को मोदी सरकार का करारा जवाब

ये है पूरा मामला
फरीदाबाद स्थित एसी नगर नगर निवासी जुल्फीकार मलिक की पानी की दुकान है। उसका भतीजा 17 वर्षीय अजहर मलिक दुकान की ओर लौट रहा था, तभी नशे में तीन-चार युवकों ने उसे थप्पड़ मार दिया।

ये बात अजहर ने अपने चाचा को बताई। जुल्फीकार मलिक ने इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को की। वह अपनी दुकान पर बैठे थे कि तभी 20-25 लोग वहां आ गए। इसी दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में एक पक्ष ने गोली भी चलाई।

फिलहाल घायलों को बीके अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने झगड़े का पता चलने पर मौका मुआयना किया।

मास्क लगाने को हुआ विवाद
वहीं मास्क लगाने को लेकर भी अब विवाद का मामले सामने आया है। फरीदाबाद की ही डबुआ कॉलोनी निवासी राजा को अपने पड़ोसी रोहित को मास्क पहनने के लिए कहना महंगा पड़ गया।
आरोप है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर उस हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने पीड़ित के किराएदार भी हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने घर में खड़ी मोटरसाइकिल, घर के दरवाजे और कुर्सी भी तोड़ दीं।

गोदामों से गायब हुई शराब की 2 लाख बोतलें, जानिए गृहमंत्री ने क्या बताया कारण

शराब पीकर परिवार पर हमला
शराब की दुकानें खुलने के बाद से ही नशेड़ियों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पर्वतीया कॉलोनी में शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने एक नौकरीपेशा विनोद और उसके परिवार पर हमला कर दिया। घर में घुसकर विनोद और उसके परिजनों के साथ जमकर हाथापाई की। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।