25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात: पत्नी से नाराज कॉन्स्टेबल ने की 3 बच्चों की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बच्‍चों की हत्‍या करने के बाद पुलिस को दी जानकारी पत्‍नी से झगड़ा होने के बाद गुस्‍से में था सुखराम घटना के दिन बड़े बच्‍चे का था जन्‍मदिन

less than 1 minute read
Google source verification
sukhram.jpg

नई दिल्‍ली। गुजरात के भावनगर में पत्‍नी से झगड़ा होने के गुस्‍से में एक पुलिस कांस्‍टेबल ने अपने 3 बच्चों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद कांस्‍टेबल ने खुद पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

पत्‍नी को कमरे में बंद कर दिया घटना को अंजाम

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी इस वारदात से हैरान थी। घर के एक कोने में कॉन्स्टेबल सुखराम बैठा हुआ था। उसके पास छुरा था। कमरे में तीनों बच्चों की लाश थी। आरोपी ने पत्नी को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था, जिसे पुलिस ने बहार निकाला।

गुरुग्राम में रफ्तार का कहर, कार ने 2 लोगों को रौंदा, मौके पर मौत

घटना के बाद गुजरात पुलिस के कॉन्स्टेबल ने पूछताछ में बताया कि उसके और उसकी पत्नी के बीच में झगड़ा हुआ था। झगड़े की वजह से वह अपना आपा खो बैठा। उसने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और अपने तीनों बच्चों को सुलाकर उनकी हत्या कर दी। बच्चों की उम्र महज 8, 5 और 3 साल थी।

बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े दो नेताओं की गोली मारकर हत्या

बच्‍चों को मान बैठा झगड़ों की वजह

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि शुक्रवार को ही सबसे बड़े बच्चे का जन्मदिन था, जिसे उन लोगों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया था।
इस घटना के बारे में मनोचिकित्‍सक का कहना है कि ये एक मानसिक बीमारी है। आरोपी को लगता है कि उसके झगड़ों की वजह उसके बच्चे थे। पुलिस ने फिलहाल आरोपी सुखराम को गिरफ्तार कर लिया है।