
गुजरात: सूरत की 10 मंजिला टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग
नई दिल्ली। गुजरात के सूरत से बड़ी खबर सामने आई है। यहां रघुवीर टेक्सटाइल मार्केट ( Raghuveer Market ) में भीषण आग लग गई है। इमारत से आग की लपटें और धुआं निकलते देख लोगों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की 50 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। यह घटना सारोली स्थित 10 मंजिला कपड़ा मार्केट की है।
हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट मानी जा रही है।
घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले ही इसी मार्केट की 9वीं मंजिल बुरी तरह से आग की चपेट में आ गई थी।
दिल्ली परिवहन विभाग कार्यालय में आग लगी
आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के एक कार्यालय में सोमवार सुबह आग लग गई।
आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कम से कम आठ गाड़ियां घटनास्थल के लिए भेजी गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, आग लगने की सूचना सोमवार सुबह 8.38 बजे मिली।
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के निकट स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली थी।
नहीं थम रहे हादसे
देश की राजधानी दिल्ली समेत देश भर में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में गुजरात के ही सूरत में गैस सिलेंडर से लोड़ ट्रक में धमाका हो गया था।
जबकि इस ट्रक की चपेट में एक स्कूल बस भी आ गई थी। राहत की बात यह रही कि सभी बच्चों को सुरिक्षत बाहर निकाल लिया गया था।
Updated on:
21 Jan 2020 10:13 am
Published on:
21 Jan 2020 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
