27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात: लड़की ने पूछा क्या आप सिंगल हैं? नाराज युवक ने दर्ज कराई एफआईआर

एक युवती को युवक से यह पूछना भारी पड़ गया कि वह सिंगल या फिर शादीशुदा? इस सवाल से गुस्साए युवक ने युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 01, 2018

Gujarat

गुजरात: लड़की ने क्या आप सिंगल हैं? नाराज युवक ने दर्ज कराई एफआईआर

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती को युवक से यह पूछना भारी पड़ गया कि वह सिंगल या फिर शादीशुदा? इस सवाल से गुस्साए युवक ने युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। आपको बता दें कि यहां युवती ने लड़के से पूछा था कि क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है? आप सिंगल हैं या शादीशुदा? आपसे फ्रेंडशिप करनी है। हालांकि इस तरह के सवालों का इस्तेमाल आजकल सामान्य बातों में होने लगा है। लेकिन ऐसा पहली बार है कि किसी को इतनी से बात के लिए इतने पचड़े में पड़ा हो।

संघ से जुड़े संगठन के निशाने पर आरबीआई गर्वनर, सरकार के साथ तालमेल नहीं तो इस्तीफा दें उर्जित

दरअसल, अहमदाबाद के सैटलाइट इलाके के रहने वाले एक व्यापारी ने पुलिस ने 'अज्ञात लड़की' के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि व्यापारी को लड़की की बातचीत के तरीके से हनीट्रैप जैसी घटना की आशंका नजर आ रही थी। इस पर 38 वर्षीय व्यापारी विजय नारंग ने मंगलवार को पुलिस को एक लिखित शिकायत देते हुए बताया कि पिछल कई दिनों से उसको एक लड़की काफी परेशान कर रही है। विजय का आरोप है कि वह लड़की सिंगल या शादीशुदा होने की बात पूछती है। व्यापारी का आरोप है कि लड़की कहती है कि उसने वॉट्सऐप पर जो प्रोफाइल पिक्चर लगाई है, जिसमें वह काफी आकर्षक नजर आ रही है।

कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, दो आतंकियों को उतारा मौत के घाट

व्यापारी के अनुसार जब उसने लड़की को वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया तो उसने मोबाइल पर टेक्स्ट मेसेज भेजना चालू कर दिया। इस पर व्यापारी ने महिला को पुलिस में जाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। जब लड़की इसके बाद भी नहीं मानी तो व्यापारी ने संदिग्ध महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। वहीं, इंस्पेक्टर एमएम जडेजा के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।