scriptआतंकी अलर्ट के बीच पंजाब में बड़े एक्शन की तैयारी, 4000 जवानों ने किया सर्च ऑपरेशन | High Alert in Pathankot after terror attack input in punjab | Patrika News

आतंकी अलर्ट के बीच पंजाब में बड़े एक्शन की तैयारी, 4000 जवानों ने किया सर्च ऑपरेशन

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2019 04:29:54 pm

Submitted by:

Mohit sharma

पाक सीमा से सटा भारत का पंजाब राज्य लगातार आतंकियों के निशाने पर बना हुआ है
आतंकी हमले के इनपुट के चलते गुरदासपुर, बटाला और पठानकोट को हाई अलर्ट पर रखा गया
सुरक्षाबलों ने चौकसी बरतते हुए शुक्रवार को तीन दिवसीय विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया

c5.png

नई दिल्ली। पाक सीमा से सटा भारत का पंजाब राज्य लगातार आतंकियों के निशाने पर बना हुआ है। यही वजह है कि आतंकी हमले के इनपुट के चलते गुरदासपुर, बटाला और पठानकोट को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

तीनों शहरों में अचानक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षाबलों ने चौकसी बरतते हुए शुक्रवार को तीन दिवसीय विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

यह ऑपरेशन 13 अक्टूबर तक चलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि इस ऑपरेशन में ऐसे सैनिकों को भी शामिल किया गया है, जो सेवा से अलग हो चुके हैं।

पठानकोर्ट में एक हफ्ते से रेड अलर्ट—

इसके साथ ही पठानकोर्ट में अस्पतालों को खाली कराया गया है। इमरजेंसी के लिए 100 बसें रिजर्व रखीं गई हैं। इस बीच पुलिस महानिरक्षक बॉर्डर रेंज एसपीएस परमार और एडीजीपी एसओजी रमेश चंद्रा ने भी पठानकोट का दौरा किया।

ट्रेंडिंग वीडियो