
हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होने पर इशरत जहां को मिली घर से निकलने की धमकी
नई दिल्ली।पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में इशरत जहां ( BJP leader Ishrat Jahan ) नाम की मुस्लिम महिला के हनुमान चालीसा पाठ ( Ishrat Jahan Hanuman Chalisa issue ) में शामिल होने को लेकर बवाल मचा हुआ है। हनुमान चालीसा के पाठ में हिस्सा लेने पर इशरत जहां को न केवल जान से मारने की धमकी मिली है, बल्कि घर खाली करने का भी निर्देश दिया गया है।
दरअसल, इशरत जहां ( BJP leader Ishrat Jahan ) दो दिन पूर्व हावड़ा में डबसन रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में आयोजित हनुमान चालिसा पाठ ( Ishrat Jahan Hanuman Chalisa issue ) में शामिल हुई थीं। इसके बाद से ही इशरत को निशाना बनाया जा रहा है। अब इशरत के मकान मालिक मनाजीर हुसैन ने उनको घर खाली करने का फरमान सुनाया है।
यही नहीं घर खाली करने के साथ ही ( BJP leader Ishrat Jahan ) इशरत को जान से मारने की धमकी भी मिली है। इससे घबराई इशरत ने पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की मांग की है। वहीं, दूसरी ओर बुधवार को इशरत के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई और उसके खिलाफ नारेबाजी करने लगी। इस दौरान भीड़ ने इशरत पर घर छोड़कर जाने का दबाव भी बनाया।
जान की धमकी के अलावा इशरत ( BJP leader Ishrat Jahan ) के पड़ोसियों ने भी उनके हनुमार चालीस पाठ ( Ishrat Jahan Hanuman Chalisa issue ) में भाग लेने को गलत बताया है। उनका कहना है कि इशरत जहां ने बुरखा (हिजाब) पहन कर मंदिर में प्रवेश किया है, जो पूरी तरह से गलत है।
दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा ने मंगलवार को हावड़ा में हनुमान चालीसा पाठ के समय पुलिस द्वारा डाली गई बाधा को लेकर विरोध में प्रदर्शन किया।
Updated on:
18 Jul 2019 12:40 pm
Published on:
18 Jul 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
