जम्मू-कश्मीर: सोपोर आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, ड्यूटी टाइम में लापरवाही का आरोप
जम्मू—कश्मीर सोपोर आतंकी हमले में लापरवाही के चलते चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है

नई दिल्ली। उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी ( PSO ) और एक नगर पार्षद की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकवादी हमले में मारे गए पार्षद की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है। इस हमले में एक नागरिक के घायल होने की खबर भी है। वहीं, इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी टाइम पर लापरवाही बरतने का आरोप है।
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में नगर परिषद कार्यालय पर आतंकी हमला, पार्षद समेत दो की मौत
Directed SSP Sopore to suspend 4 PSOs of protected persons who were present there and didn’t retaliate appropriately: IGP Kashmir Vijay Kumar
— ANI (@ANI) March 29, 2021
(File photo) pic.twitter.com/Qh1eVO2LY7
बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान पर हमला
सोपोर में आतंकवादियों ने बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान पर हमला कर दिया। हमले में पीएसओ समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि फरीदा खान गंभीर रूप से घायल हैं। जिनको एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हमले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फोर्स ने ली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की मानें तो इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा का भी हाथ है। पुलिस को खुफिया जानकारी के अनुसार इलाके में और भी कई आतंकियों के छिपे होने सूचना है। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी है।
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया
Terrorists fired at Municipal Office Sopore. In this terror incident, police personnel Shafqat Ahmad & councillor Riyaz Ahmad died & councillor Shams-ud-din Peer was injured. Area cordoned off & details awaited: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) March 29, 2021
Jammu-Kashmir: CRPF काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, दो जवान शहीद
चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
अतिरिक्त पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गए हैं और क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। हमलावरों को पकडऩे के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय सोपोर में यह हमला हुआ, उस समय चारों पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। यही वजह है कि ड्यूटी टाइम में लापरवाही बरतने की वजह से उनको सस्पेंड कर दिया गया।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi