
पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से संभाला मोर्चा।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) पुलवामा ( Pulwama ) जिले के अवंतीपोरा मीज इलाके में देर रात करीब 2 बजे से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ ( Encounter between Security forces and Terrorist ) जारी है। साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों को पंपोज मे मीज इलाके में घेर लिया है।
कश्मीर जोन पुलिस ( Kashmir Zone Police ) ने से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबल इलाके को घेरकर सर्च अभियान चला रहे थे। तभी आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। उसके बाद से ही दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।
ताजा मुठभेड़ अवंतीपोरा के पंपोर मीज में बुधवार देर रात शुरू हुई है। कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी है कि पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं।
20 दिनों में 17 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ( DG Dilbag Singh ) ने बताया था कि घाटी में पिछले 20 दिन में विभिन्न संगठनों के 27 आतंकवादी मार गिराए गए हैं। आतंकियों के खिलाफ सेना के सफल अभियानों की वजह से आतंकी हताश हैं और अब निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं।
मारे गए आंतकी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंधित थे। उन्होंने कहा कि आतंकियों की हरकत की वजह से घाटी के लोगों में आंतकियों के प्रति गुस्सा है।
Updated on:
18 Jun 2020 08:17 am
Published on:
18 Jun 2020 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
