10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने LoC के पास कर दिया सीजफायर का उल्लंघन जम्मू-कश्मीर मेंआर्टिकल 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान श्मीर में दहशतगर्दी फैलाने के लिए हर हथकंड़ा अपना रहा पाकिस्तान

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 14, 2019

c2.png

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

कभी आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ तो कभी सीमा पर गोलीबारी। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दी फैलाने के लिए हर हथकंड़ा अपना रहा है।

ताजा मामला कश्मीर के राजौरी जिले से जुड़ा है। यहां पाकिस्तान ने LoC के पास के पास सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पाक सेना ने शनिवार सुबह सीमा पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। तभी भारतीय सैनिकों ने भी मोर्चा संभालते हुए पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया।

इस गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

महाराष्ट्र: छत्रपति शिवाजी के वंशज सांसद उदयनराजे ने दिया NCP से इस्तीफा, आज भाजपा में हुए शामिल

आपको बता दें कि जम्म-—कश्मीर में मसले पर पूरी तरह से मुंह की खाए पाकिस्तान को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।

अमरीका, फ्रांस और रूस से लेकर दुनिया के तमाम देशों ने पाकिस्तान की दलीलों को खारिज करते हुए आर्टिकल 370 को भारत का अंदरूनी मामला मामला बताया है।

और तो और कश्मीर मसले को हिंदू—मुस्लिम से जोड़ने में लगे पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात का भी साथ नहीं मिल सका है।

ऐसे में पाकिस्तान कश्मीर में दहशत फैलाकर विश्व बिरादरी का ध्यान कश्मीर मसले पर लगाना चाहता है।

मोदी सरकार ने राहुल गांधी को संसदीय कमेटी में बनाया सदस्य, कांग्रेस सांसद बने अध्यक्ष

गौरतलब है कि इससे पहले सात सितंबर को को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलीबारी की थी।

इसके साथ ही नियंत्रण रेखा(एलओसी) पर एक सप्ताह से रही शांति अशांति में बदल गई थी।

एक रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, सुबह 7.45 बजे कृष्णा घाटी क्षेत्र में सीमा पार से छोटे हथियारों से गोलीबारी और फिर मोर्टार से गोलाबारी की गई थी।

घटना में भारतीय क्षेत्र में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली थी।