
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले पत्नी सहित पूर्व एसपीओ की मौत के बाद डोगरा फ्रंट के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक पूर्व एसपीओ की बेटी ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस बीच डोगरा फ्रंट जोरदार प्रदर्शन किया है। साथ ही आर या पार की मांग पर जोर देते हुए सरकार से पाक के खिलाफ वार शुरू करने की मांग की है।
बेटी की हालत गंभीर
आतंकी हमले की यह घटना रविवार देर शाम की है। आतंकियों ने पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर अचानक फायरिंग कर दी। इस आतंकी हमले में पूर्व एसपीओ की मौके पर मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटी भी आतंकी हमले में घायल हुईं। पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। फैयाज अहमत की बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है।
27 जून को भी श्रीनगर के बरबरशाह इलाके में सुरक्षा बलों पर किए गए ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हुए थे। हमले के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। दरअसल, बरबरशाह इलाके में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नफरी पर ग्रेनेड दागा। निशाना चूकने के कारण ग्रेनेड उनसे थोड़ी दूर सड़क पर गिरकर फटा। विस्फोट के कारण चार स्थानीय लोग घायल हो गए। इसमें एक महिला भी है। स्थानीय लोगों के घायल होने की पुष्टि करते हुए एसपी ईस्ट तनुश्री ने बताया कि घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया । इनमें से एक नागरिक की मौत हो गई थी।
Updated on:
28 Jun 2021 05:10 pm
Published on:
28 Jun 2021 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
