
Terrorist attack in Kulgam
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से ठीक तीन दिन पहले आतंकियों ने एक बार कायराना हरकत का परिचय देते हुए जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बीएसएफ के जवानों पर हमला बोला है। आतंकी हमले ( Terrorist Attack ) में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ ( Encounter ) जारी है। बताया जा रहा है कि तीन आतंकियों को सेना के जवानों ने घेर लिया है।
ताजा अपडेट के मुताबिक बीएसएफ के काफिले पर ये हमला दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मालपोरा काजीगुंड के पास श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर हुई है। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है।
हमले में कोई घायल नहीं
इस घटना के बारे में कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि कुलगाम में आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर फायरिंग की है। इस घटना में किसी जवान के घायल होने की सूचना नहीं है। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। सीआरपीएफ, सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।
2 दिन पहले हुआ था CRPF के काफिले पर हमला
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 2 दिन पहले यानि 10 अगस्त को CRPF की पार्टी पर हमला बोला था। हमले में CRPF का एक जवान घायल हो गया था। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के क्रालचेक इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ये हमला किया था।
Updated on:
12 Aug 2021 03:55 pm
Published on:
12 Aug 2021 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
