
झारखंड: ऋण न चुकाने पर बैंक मैनेजर ने उतरवाए दुकानदार के कपड़े, शिकायत दर्ज
नई दिल्ली। झारखंड के चतरा से एक मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां बैंक ऑफ इंडिया की सिमरिया शाखा के प्रबंधनक ने ऋण न चुकाने पर एक दुकानदार के कपड़े उतरवा लिए। इस पर पीड़ित ने बैंक के जोनल मैनेजर से प्रबंध की शिकायत की है। इसके साथ ही पीड़ित ने मैनेजर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पीड़ित संदीप ने अपनी शिकायत में कहा है कि जनवरी, 2018 में उसने बैंक से पान दुकान की दुकान के लिए 50 हजार रुपये का ऋण लिया था। ऋण लेने के बाद से ही वह बैंक को इसका ब्याज भुगतान करता आ रहा है। लेकिन शाखा प्रबंधक ने 28 नवंबर को अचानक उसके बैंक में बुलवा भेजा और ऋण चुकाने का दबाव बनाने लगा। पीड़ित के अनुसार रकम का इंतजाम करने के लिए उसने प्रबंधक से कुछ दिन की मोहलत मांगी। इस पर प्रबंधक भड़क उठा और उसे कपड़े उतारने को कहा। प्रबंधक के गुस्से और दबाव के चलते पीड़ित ने अपनी शर्ट उतार कर दे दी। इस घटना के बाद से संदीप बैंक प्रबंधक के इस बरताव से काफी अपमानित महसूस कर रहा है। जिसके चलते उसने प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, बैंक प्रबंधक अनिल कुमार केसरी ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। अनिल ने बताया कि शिकायतकर्ता का एकाउंट एनपीए हो चुका है। शिकायतकर्ता से केवल इतना कहा गया था कि ऋण चुका दो, नहीं तो बैंक ऋण धारकों से ऋण वसूली के सख्त कानूनी तरीके अपनाती है। इसके चलते उनके कपड़े तक उतरवा लिए जाते हैंं। बैंक प्रबंधक के अनुसार यह सब केवल उसको समझाने वाले भाव से कहा गया था।
Published on:
02 Dec 2018 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
