
नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने पश्चिम बंगाल के छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के कुत्रुसा गांव में मजदूरों के समूह पर गोलीबारी की, जिसमें पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। छठे घायल मजदूर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूत्रों ने कहा कि इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब यूरोपीय संसद के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जमीनी हकीकत जानने श्रीनगर पहुंचा है।
ममता ने शोक व्यक्त किया
जम्मू और कश्मीर में पश्चिम बंगाल के पांच मजूदरों की नृशंस हत्या पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शोकसंतप्त परिवारों की हरसंभव मदद करेगी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में ममता ने लिखा कि कश्मीर में नृशंस हत्याओं से हम स्तब्ध और बेहद दुखी हैं। मुर्शिदाबाद के 6 मजूदरों की जानें चली गईं। मृतकों के परिवारों का दुख शब्दों से दूर नहीं होगा। उन्होंने लिखा कि दुख की इस घड़ी में परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी इलाके के 6 मजदूर मंगलवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी हमले में मारे गए हैं, जबकि एक घायल है। इन पांचों की पहचान शेख कमरुद्दीन, शेख मोहम्मद रफीक, शेख मुर्सुलिन, शेख निजामुद्दीन और मोहम्मद रफीक शेख के रूप में की गई है। घायल की पहचान जहूर दीन शेख के रूप में हुई।
Updated on:
30 Oct 2019 02:04 pm
Published on:
30 Oct 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
