26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, दो आतंकियों को उतारा मौत के घाट

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है। यहां सुरक्षाबलों को तीन आतंकियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 01, 2018

Kashmir Encounter

कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, दो आतंकियों को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है। यहां सुरक्षाबलों को तीन आतंकियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एरिया में सर्च आॅपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए। वहीं, सुरक्षाबलों ने अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जाहिर की है, जिसके चलते पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए सर्च आॅपरेशन शुरू किया गया है। इस बीच स्थानीय लोगों से मुठभेड़ वाले इलाके से दूर रहने की अपील की गई है। आपको बता दें कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान आतंकियों को घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहा है। इससे पहले भी भारतीय जवानों ने पाक सेना के इन मंसूबों को नेस्तानाबूद करते हुए कई आतंकियों को निशाना बनाया था।

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का एफटीआईआई के चेयरमैन पद से इस्तीफा, यह बताया कारण

सीबीआई विवाद में कूदा पाकिस्तान? पीएम मोदी के खिलाफ राहुल के ट्वीट को किया रीट्वीट

भारतीय चौकियों को बनाया निशाना

वहीं, बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। जिसके चलते भारतीय जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की। पुलिस के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने तंगधार और केरन सेक्टरों में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया, जिसके बाद भारतीय चौकियों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। राज्य पुलिस के मुताबिक भारत ओर पाकिस्तान के बीच दोनों जगहों पर लगभर 15 से 20 मिनट तक भारी गोलीबारी चलती रही। हालांकि गोलीबारी में भारतीय सेना की ओर से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई।