
,,
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35ए हटने से बौखलाया पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाच नहीं आ रहा है।
कभी घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करा तो कभी सीमा पर गोलीबारी कर पाकिस्तान कश्मीर में दहशतगर्दी फैलाने कोई मौका चूकना नहीं चाहता।
ताजा मामला कश्मीर के पुंछ जिले से जुड़ा है। यहां पाकिस्तान ने शुक्रवार को नियंतत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।
जानकारी के अनुसार एलओसी पर पाक सेना ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सैनिकों में भी मोर्चा संभालते हुए दुश्मन सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया।
फिलहाल गोलीबार में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान रह-रह कर कश्मीर को अशांत करना का प्रयास कर रहा है। यही वजह है कि पाक सेना सीमा पर लगातार सीजफायर तोड़ने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रही है।
रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो सीमा पर गोलीबार कर पाक सेना घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराना चाहती है।
दरअसल, कश्मीर मसले लेकर पाकिस्तान हर मोर्च पर असफल रहा है। यहां तक कि दुनिया के तमाम देशों ने भी उसकी दलीलें मानने से इनकार कर दिया है।
चाहे फिर अमरीका के टेक्सास में हाउडी मोदी प्रोग्राम हो या संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम सभा भारत ने पाकिस्तान को घेरने का कोई मौका नहीं चूका।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तन को जमकर फटकार लगाई है। वहीं, पाक पीएम इमरान खान चीन के अलावा अमरीका, रूस और फ्रांस जैसी किसी भी महाशक्ति को अपने पक्ष में नहीं ला पाए हैं।
यहां तक कि संयुक्त अरब अमीरात ने भी पाकिस्तान का फटकार लगाई है।
Updated on:
04 Oct 2019 09:32 am
Published on:
04 Oct 2019 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
