महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में 2 महिलाओं सहित 5 नक्सली ढेर
गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 महिलाओं सहित 5 नक्सलवादियों को मार गिराया गया

नई दिल्ली। गढ़चिरौली में खोब्रामेन्धा के गहरे जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेड़ों के बाद दो महिलाओं सहित कम से कम पांच नक्सलवादियों को मार गिराया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। पहला एनकाउंटर तब हुआ, जब गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम शनिवार सुबह तलाशी अभियान में लगी हुई थी। विभिन्न स्थानों पर जंगलों में छिपे लगभग 50-60 चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ हुई और भयंकर गोलीबारी हुई।
Mansukh Hiren Case: NIA को मुंबई की एक नदी से मिले CPU और गाड़ी की नंबर प्लेट्स
Maharashtra: 5 naxals killed in an encounter with security forces in Khobra-Mendha forest area of Kurkheda in Gadchiroli. pic.twitter.com/sIrOUqOH9q
— ANI (@ANI) March 29, 2021
दोनों ओर से गोलीबारी एक घंटे से अधिक समय तक जारी रही, जिसके बाद नक्सलवादी पीछे हट गए और सुबह के समय वह जंगल में अंदर की तरफ भाग गए। डीआईजीपी संदीप पाटिल ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि बाद में पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में छानबीन की और इलाके से 3 प्रेशर कुकर बम, 303 राइफल मैगजीन, जिंदा कारतूस, बिजली के तारों के बंडल, फायर-क्रैकर बम, दवाइयां और अन्य सामग्री बरामद की गई।
महाराष्ट्र: CM उद्धव ने कोरोना हालातों का जायजा लिया, लॉकडाउन के दिए संकेत
सोमवार की सुबह 48 घंटे बीत जाने के बाद, जब कमांडो की एक नई टीम ने सुबह 7.30 बजे के आसपास खुफिया जानकारी के आधार पर जंगल में सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया, तो उन्हें लगभग 25 नक्सलवादियों के एक समूह का सामना करना पड़ा, जिन्होंने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पाटिल ने कहा कि इस दूसरी मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में, सी-60 कमांडो ने पांच नक्सलवादियों को मार गिराया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाश अभी भी जारी है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान करने के लिए प्रयास चल रहे हैं कि वे किस समूह या दल से संबंधित थे। सोमवार को होली का त्योहार मनाया जा रहा है, जिस दौरान सुरक्षा बल भी हाई अलर्ट पर हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi