
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में कार में सफर कर रहीं जानीमानी अभिनेत्री शबाना आजमी ( Shabana Azmi ) घायल हो गईं।
पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे ( Mumbai-Pune Expressway ) पर खालापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस मामले में ट्रक चालक ने शबाना के कार ड्राइवर अमलेश कामत पर ही मुकदमा दर्ज कराया है। ट्रक चालक की ओर से यह केस खालापुर में केस दर्ज कराया है।
दरअसल, ट्रक चालक का आरोप है कि अभिनेत्री शबाना आजमी के ड्राइवर ने गाड़ी हाई स्पीड़ पर चलाई हुई थी। जिसके चलते उसने ट्रक को टक्कर मार दी।
आरोप है कि शबाना के ड्राइवर की वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं, शबाना आजमी को घायलावस्था में नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MGM-MCH) में ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें मेडिकेयर के लिए अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (KDAH) में स्थानांतरित कर दिया गया।
महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ (लेफ्टिनेंट) के.आर. सालगोत्रा ने आईएएनएस से कहा कि हमने उनका एक्स रे कराया।
सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और अन्य टेस्ट कराए। उन्हें सिर, गर्दन सर्वाइकल स्पाइन, चेहरा और दाईं आंख पर चोटें आई हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह होश में थी और बात कर रही थीं।
डॉक्टर ने कहा कि बाद में परिजनों के कहने पर उन्हें कुछ घंटे बाद केडीएएच में स्थानांतरित कर दिया गया।
हाईवे पुलिस की गश्ती टीम के पुलिसकर्मी बाबासाहेब केमैट ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि कार में अभिनेत्री के साथ उनके पति और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कवि-गीतकार जावेद अख्तर भी यात्रा कर रहे थे।
उनकी कार शाम करीब 4.15 बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से जा टकराई। घायल अभिनेत्री को कार से बाहर निकालकर सड़क पर बैठाया गया और तुरंत नवी मुंबई के कामोथेले स्थित एमजीएम अस्पताल ले जाया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 69 वर्षीय अभिनेत्री का इलाज चल रहा है और उनको आई चोटों को लेकर जांच चल रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पया है कि कार में मौजूद उनके पति जावेद अख्तर को भी चोटें आई हैं या नहीं।
लेकिन सड़क से गुजर रही एक अज्ञात महिला को गंभीर चोटें आने की बात सामने आई है। हाईवे पुलिस की गश्ती टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की जांच की।
Updated on:
19 Jan 2020 12:51 pm
Published on:
19 Jan 2020 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
