9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में मुस्लिम वेटर के साथ मारपीट, लगवाए गए ‘जय श्री राम’ के नारे

Maharashtra में मुस्लिम वेटर के साथ मारपीट लगवाए गए 'जय श्री राम' के नारे पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Maharashtra

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में मुस्लिम वेटर के साथ मारपीट, लगवाए गए 'जय श्री राम' के नारे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बीती शुक्रवार को एक मुस्लिम वेटर के साथ मारपीट के आरोप में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें-झारखंड: फिर सामने आई मॉब लिंचिंग की घटना, डायन बताकर 2 महिलाओं समेत 4 की पीट-पीटक

क्या है मामला

पुलिस ने बताया पीड़ित इमरान इस्माइल पटेल (27) घटना वाले दिन आधी रात को बाइक से घर लौट रहा था, तभी उसे हुडको चौक पर कुछ लोगों ने रोक लिया। बदमाशों ने उसकी बाइक की चाभी छीन ली और फिर नाम और विस्तार से इस बारे में लेने लगे। जब युवक ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

उनमें से एक ने युवक के सिर पर एक पत्थर उठाकर उसे धमकाते हुए 'जय श्री राम' कहने के लिए बोला। मौत के डर से इमरान ने जोर-जोर से तीन बार 'जय श्री राम' का नारा लगाया।

नारे की आवज सुनकर कुछ स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर आ गए और युवक को उन बदमाशों से बचा लिया।

दर्ज कराई रिपोर्ट

इसके बाद डरे-सहमे इमरान पटेल ने बेगमपुरा स्टेशन में अपने साथ हुई मारपीट और बदसलूकी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को तुरंत संज्ञा में लेते हुए पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी। रविवार को उनमें से एक आरोपी जी. वी सोनावाने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पुछताछ के बाद सोमवार को पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी हिरास्त में ले लिया।

मामला सामने आने के बाद इसे सांप्रदायिक घटना कहा जा रहा है। लेकिन पुलिस ने इसे सांप्रदायिकता से ना जोड़ने की अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर विश्वास न करें।

पहले भी सामने आई थी ऐसी घटना

बता दें कि इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले झारखंड के सरायकेला में मुस्लिम युवक तबरेज अंसारी ( Jharkhand Mob Lynching ) के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

जिसमें भीड़ पेड़ से बंधे अंसारी को पीटते हुए नजर आ रही थी। पिटाई के बाद भीड़ ने उसे पुलिस को सौंप दिया था। हालत बिगड़ने के बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और रविवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कहा कि उनके पति को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई और 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया था।