31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक गर्लफ्रेंड से मिलने स्विटजरलैंड के लिए निकला था युवक, अब पाकिस्तान की जेल में है कैद

पाकिस्तान ने दो भारतीय को गिरफ्तार करने का किया दावा उनमें से एक हैदराबाद में है सॉफ्टवेयर इंजिनियर फेसबुक गर्लफ्रेंड से मिलने को निकला था इंजिनियर

2 min read
Google source verification
jailllll.jpeg

Aids class in central jail, doctor taught lesson

नई दिल्ली।पाकिस्तान ने दो भारतीय को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दोनों पर पाकिस्तान में घुसपैठ का आरोप है। इनमें से एक प्रशांत वैंदम भारतीय राज्य हैदराबाद का बताया जा रहा है। वहीं, दूसरे शख्स की पहचान वाली लाल के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ें-संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, कांग्रेस सांसदों का लोकसभा से वॉकआउट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत पेश से सॉफ्टवेयर इंजिनियर है। वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत अपनी ऑनलाइन गर्लफ्रेंड से मिलने स्विटजरलैंड जान के लिए निकला था। लेकिन वह गलती से पाकिस्तान पहुंच गया। फिलहाल वह चोलिस्तान की जेल में बंद है।

बता दें कि सोमवार को पाक मीडिया ने दावा किया था कि चोलिस्तान में बिना वैध दस्तावेजों के 2 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। एक की पहचान हैदराबाद के इंजिनियर प्रशांत और दूसरे की पहचान वाली लाल के तौर पर हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशांत काफी लंबे समय से फेसबुक पर एक लड़की को डेट कर रहे थे। दोनों के बीच मिलने की भी बात हुई थी।

जिसके बाद प्रशांत ने गर्लफ्रेंड से मिलने स्विटजरलैंड जाने की बात कही थी। लेकिन वह स्विटजलरलैंड जाने की जगह पाकिस्तान पहुंच गया। अब पुलिस ये जांच करने में जुटी है कि वह पाक कैसे पहुंचे।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़, NCP-कांग्रेस नेताओं की बैठक अचानक टली

सोमावार से प्रशांत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह तेलुगु में अपने मां-बाप से बात करते दिख रहे हैं।

वीडियो में वह यह कहते दिख रहे हैं कि एक महीने के अंदर वह पाकिस्तान की जेल से छूट जाएंगी। लेकिन वायरल वीडियो में उन्होंने ये नहीं बताया की वजह पाकिस्तान कैसे पहुंच गए।