
झारखंड: भीषण सड़क हादसे से दहल उठा चौपारण, 9 की मौत , 25 घायल
नई दिल्ली। बड़ी खबर झारखंड से आ रही है। चौपारण में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 25 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना दर्दनाक था कि देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
बस का ब्रेक हो गया था फेल
जानकारी के मुताबिक, सोमवार अहले सुबह गुमला से मसौढ़ी जा रही महरानी बस जैसे ही चौपारण के दनुआ घाटी पहुंची खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरादार था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादासे में 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिए। जबकि, 25 लोगों की हालत बेहद नाजुक है। सभी घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादस बस के ब्रेक फेल हो जाने से हुआ। हादसे के दौरान सभी यात्री सो रहे थे। किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। हादसे के साथ ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और आग की तरह इस घटना की खबर इलाके में फैल गई।
अब तक नहीं हुई शवों की शिनाख्त
टक्कर इतना जोरदार था कि लाशों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मरने वालों में बस का ड्राइवर और खलासी भी शामिल हैं। एक घायल यात्री का कहना है कि ड्राइवर ने बस को बचाने की पूरी कोशिश की , लेकिन सड़क पर पहले से खड़े सरिया लदे ट्रक से जा टकराई।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, लाशों को बस से बाहर निकालने का सिलसिला जारी है। जीटी रोड पर भयंकर जाम लगा हुआ है। हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
लगातार हो रहे हैं हादसे
यहां आपको बता दें कि जीटी रोड में चौपारण की दनुआ घाटी मौत की घाटी बनती जा रही है। यहां पिछले चार महीने में अलग-अलग हादसों में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
Updated on:
10 Jun 2019 01:53 pm
Published on:
10 Jun 2019 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
