9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नाक काटकर युवक के हाथ में दी, अब कान काटने की दे रहा धमकी, जानें पूरा मामला

कटी नाक लेकर डॉक्टरों के पास पहुंचा युवक..जमीन विवाद को लेकर चल रही है पुरानी रंजिश  

2 min read
Google source verification
chhatarpur.jpg

छतरपुर. छतरपुर में जमीन विवाद की पुरानी रंजिश में एक युवक ने अपने विरोधी की नाक काट ली। नाक काटने के बाद आरोपी युवक ने कटी हुई नाक पीड़ित युवक के हाथ में दी और धमकी दी कि अगर तेरे कान भी काटूंगा। पीड़ित युवक फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। फिलहाल आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

दांत से काट दी विरोधी की नाक
घटना छतरपुर के गंज सिजारी गांव की है जहां रहने वाला 32 साल का मानिकलाल अहिरवार नाम का युवक जब अपनी कटी हुई नाक लेकर अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। अस्पताल में भर्ती पीड़ित मानिकलाल ने बताया कि गांव के ही घसीटा अहिरवार ने उसकी जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया है उसने इस बात की शिकायत पुलिस में की थी और तब से घसीटा उससे दुश्मनी पाले हुए है। धमकी देता था कि तेरे नाक-कान काट लूंगा। 25 फरवरी को जब वो खंभे पर चढ़कर अपनी लाइट सुधार रहा था तभी घसीटा वहां आया और विवाद करने लगा। मैंने विरोध किया तो दांत से मेरी काट ली और मेरे हाथ में दे दी। साथ ही धमकी दी कि जा जिससे कहना है कह दे..मैंने जिंदगी भर के लिए तेरी नाक काट दी है और अब तेरे कान भी काटूंगा।

यह भी पढ़ें- सनसनीखेज : लव मैरिज में अडंगा बनी छोटी बहन तो बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला


डॉक्टर्स ने जोड़ी नाक
कटी हुई नाक लेकर मानिकलाल शाम को डॉक्टर के पास पहुंचा जहां पट्टी करवा ली। इसके बाद अगले दिन पुलिस में अपने साथ हुई मारपीट और नाक काटे जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। डॉक्टर्स ने मानिकलाल के ही रिस्क पर उसकी नाक फिर से जोड़कर पट्टी कर दी है और कहा है कि अगर कुछ दिनों में नाक नहीं जुड़ी तो प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ेगी। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर 6 घंटे के अंदर शरीर का कटा हुआ अंग वापस लगाया जाए तो उसके जुड़ने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं क्योंकि 6 घंटे तक कोशिकाएं दीवित होती हैं और उनको जोड़ने पर फिर से खून का संचार शुरू हो जाता है।

देखें वीडियो- क्लास रूम में नमाज पढ़ते महिला टीचर का वीडियो वायरल