
पटना: महिला सिपाही की मौत के बाद पुलिसकर्मियों ने हंगामा, सिटी एसपी और डीएसपी को पीटा
नई दिल्ली। पटना में महिला सिपाही की मौत के बाद शुक्रवार को साथी पुलिसकर्मियों ने जमकर हंगामा कर किया। मौत से गुस्साए महिला और पुरुष सिपाहियों ने सार्जेंट मेजर सह डीएसपी मसलाउद्दीन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पिटाई की वजह से सार्जेंट मेजर गंभीर रुप से घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।
इस वजह से हुई मौत, अब हो रहा हंगामा
बता दें कि महिला सिपाही की मौत की वजह छुट्टी न मिलना है। महिला सिपाही कई दिनों से छुट्टी मांग रही थी, क्योंकि उसे कई दिनों से छुट्टी नहीं मिली थी। इस वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई। वहीं , हंगामा कर रहे सिपाहियों ने आरोप लगाया कि उनका कई दिनों से शोषण किया जा रहा है। छुट्टी मांगने पर भी उनहीं मिलती।
300 से 400 सिपाही कर रहे हैं हंगामा
महिला सिपाही की मौत को लेकर 300 से 400 सिपाही सुबह से ही पुलिस लाइन में हंगामा कर रहे हैं। सिपाही इतने आक्रामक हो गए हैं कि उन्होंने पुलिस ऑफिसरों की गाड़ियों को ही तोड़ डाला। वहीं, सड़क किनारे रखे गमलों पर भी उन लोगों ने अपना गुस्सा निकाला।
Published on:
02 Nov 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
