27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नर रजनी हत्याकांड: वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा गया मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद

रजनी हत्यकांड में पुलिस ने बुधवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया था।

2 min read
Google source verification
Murder

गुरुग्राम: गेस्ट हाउस में पंखे से लटका मिला निजी एयरलाइंस महिला कर्मचारी का शव, जांच जारी

नई दिल्ली। गत माह दिल्ली से सटे गुरुग्राम में किन्नर रजनी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के निकट से गिरफ्तार किया। उसके पास चोरी की बाइक और देसी हथियार बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें - ढाई साल के मासूम के सामने ही पति ने 2 दोस्तों के साथ पत्नी के साथ किया घिनौना काम, ऐसे खुला राज

वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी
आरोपी को वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा गया है। आउटर दिल्ली के डीसीपी सेजू पी कुरूविला ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सुरेंद्र उर्फ पिंडा (28) है। वह पानीपत जिले का रहने वाला है। उसे वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। चैकिंग के दौरान उसके पास से चोरी की मोटरबाइक मिली। आरोपी बाइक के बारे में कुछ जानकारी नहीं दे पाया। उसने बाइक पहाड़गंज इलाके से चुराई गई थी। पूछताछ में पता लगा कि पकड़े गए आरोपी ने 28 नवंबर को गुड़गांव में एक किन्नर रजनी का कत्ल कर दिया था। उसकी तलाश गुड़गांव पुलिस कर रही है। पुलिस का साथ ही यह भी कहना है कि उन्हें इसके बारे में खबर थी। उसी आधार पर इसे जाल बिछाकर पकड़ा गया। आरोपी सुरेंद्र दिल्ली में भी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा था। मामले की जानकारी गुड़गांव पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें - नशे में धुत पिता ने बेटी के साथ किया घिनौना काम

सात आरोपी किए गिरफ्तार
किन्नर रजनी हत्याकांड मामले में बुधवार को पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बता दें कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास पैसे मांगने को लेकर गत बुधवार शाम मीनू गुट और रजनी गुट में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। इसी बीच मीनू गुट की तरफ से एक ने रजनी पर तीन गोलियां चलाई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तभी से सुरेंद्र फरार चल रहा था।