11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आडवाणी और अमरिंदर को जान से मारने की धमकी, जानें JFS ने क्यों चुना यही वक्त और किस देश से मिल रही शह

BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी Justice for Sikh संगठन ने लगाए पोस्टर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर संगठन चला रहा पन्नू

2 min read
Google source verification
Advandi Amrinder received threat to kill

आडवाणी-अमरिंदर को जान से मारने की मिली धमकरी

नई दिल्ली। बीजेपी ( BJP ) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। दोनों दिग्गज नेताओं को जान मारने की धमकी के पीछे खालिस्तान आतंकी संगठन का हाथ है। खालिस्तानी आतंकी संगठन जस्टिस फॉर सिख ( Justice For Sikh ) ने लालकृष्ण आडवाणी और कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकीभरे पोस्टर भी जारी किए हैं।

इस धमकी के बीच दोनों नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। आपको बता दें कि जस्टिस फॉर सिख का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू अमरीका से लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में जुटा हुआ है।

बिहार चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में लगा डबल पंच का तड़का, जानें क्यों बार-बार हो रहा इस्तेमाल

पन्नू से ही इन दोनों हस्तियों को जान का खतरा बना हुआ है। आईए जानते हैं पन्नू ने यही वक्त क्यों चुना और किस देश के इशारे पर वो भारत के लिए खतरा बना हुआ है।

इसलिए चुना ये वक्त
लालकृष्ण आडवाणी और कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी के लिए जस्टिस फॉर सिख ने यही समय इस लिए चुना क्योंकि 31 अक्टूबर, 1984 को हुई इंदिरा गांधी की हत्या के बाद एक नवंबर और दो नवंबर से ही राजधानी में सिख दंगा शुरू हुआ था। इस दंगे में सैकड़ों सिख धर्म समुदाय के लोगों को मार दिया गया था।
यही वजह है कि जस्टिस फॉर सिख इसी दंगे को प्रमुख वजह मानते हुए इसी दौरान भारत विरोधी गतिविधियों को लगातार अंजाम दे रहा है।

इस देश के इशारे पर चल रहा पन्नू
खालिस्तानी आतंकी संगठन जस्टिस फॉर सिख प्रमुक गुरपतवंत सिंह पन्नू लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर संगठन चला रहा है। यही वजह है कि वो भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने भी जुटा हुआ है।

दरअसल पन्नू ने अब तक किसी सिख समुदाय जो दंगा पीड़िता है उसके लिए कुछ नहीं किया। ना तो किसी की मदद की और ना किसी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी।

दंगा पीड़ितों को भड़काने में आगे
पन्नू लगातार विदेशों से बैठकर सिखों को इंसाफ दिलाने के नाम पर सिख दंगे में पीड़ित लोगों को भड़काने में जुटा रहता है। वीडियो और अन्य गतिविधियों के जरिए वो दंगाईयों को भड़काने की ही प्रयास करता है।

ताकि सुर्खियों में बना रहे
इंडियन वर्ल्ड फोरम के सेक्रेटरी जनरल पुनीत सिंह चंडोक के मुताबिक पन्नू के इस तरह की धमकियों के पीछे उसके सुर्खियों में बने रहने की रणनीति है। दरअसल सुर्खियों में बने रहने पर ही उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से फंड मिलता रहता है और उनके इशारे पर वो गीदड़ भभकियां देता रहता है।

हाल में अटैच हुई संपत्ति से भड़का
हाल में अमरीका से जेएफएस के लिए रेफरेंडम की गतिविधियां चला रहे पन्नू के अमृतसर के गांव खानकोट में 40 कनाल व गांव भैनीवाल में 13.5 मरले जमीन को केंद्र सरकार ने अटैच कर लिया है। वहीं कनाडा से आतंकी गतिविधियां चला रहे केटीएफ आतंकी संगठन के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की जिला जालंधर के गांव भरसिंहपुरा में 11 कनाल 13 मरले जमीन अटैच की गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में बर्फबारी के बीच बारिश बढ़ाएगी चिंता

इन दोनों की ओर से देश विरोधी काम किए जा रहे थे। इसी संपत्ति को अटैच किए जाने के बाद जवाब के रूप में पन्नू की इस धमकी को देखा जा रहा है।