8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा से रेप और हत्या के लिए 100 रुपये की सुपारी! 7वीं का छात्र हिरासत में, प्रिंसिपल और टीचर पर FIR

Pune School Crime : पुलिस ने पीड़ित छात्रा के परिजनों की शिकायत पर स्कूल के प्रिंसिपल और दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 29, 2025

Maharashtra School Crime

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI Image)

महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सातवीं कक्षा में बढ़ने वाले एक छात्र ने अपने स्कूल के दोस्त को 100 रुपये की सुपारी दी। आरोपी छात्र ने अपनी कक्षा की छात्रा से बलात्कार और उसे जान से मारने के लिए यह सुपारी दी थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हैरान करने वाली घटना पुणे के दौंड तालुक के सेंट सेबेस्टियन इंग्लिश स्कूल में हुई। जहां 7वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसी की क्लास के एक लड़के ने रेप करने और जान से मारने के लिए क्लास के अन्य लड़के को 100 रुपये की सुपारी दी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले को दबाने के आरोप में स्कूल प्रिंसिपल और दो शिक्षकों के खिलाफ दौंड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्रा ने इसकी जानकारी अपने शिक्षकों को दी थी, लेकिन उन्होंने उचित कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़े-सिर पर चढ़ा शक का भूत, पत्नी का रस्सी से गला घोंटा, बेटे ने देख लिया तो उसे भी मार डाला

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आरोपी छात्र ने अपने माता-पिता के फर्जी हस्ताक्षर किये थे। जब छात्रा ने इसकी शिकायत टीचर से की तो संबंधित छात्रा नाराज हो गया. कथित तौर पर उसने छात्रा से बदला लेने का फैसला लिया।   

इसके चलते उसने क्लास के ही दूसरे छात्र को 100 रुपये दिए और पीड़ित छात्रा से रेप करने और उसकी हत्या करने के लिए कहा। हालांकि जिस नाबालिग लड़के को यह सुपारी दी गई थी उसने जाकर लड़की को सारी बात बता दी। पीड़ित बच्ची जब स्कूल से घर गई तो उसने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद परिजन संबंधित बच्चे की शिकायत करने स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल के पास गए।

आरोप है कि उन्होंने पीड़ित लड़की की बात को अनसुना कर दिया और उस पर ही आरोप लगाकर मामले को दबाने की कोशिश की। इसके बाद पीड़ित बच्ची के माता-पिता सीधे दौंड पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल समेत दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इस मामले में आरोपी बच्चे को भी हिरासत में लिया गया है और उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। इस संबंध में स्कूल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़े-बुर्का घर पर पहनें, एग्जाम हॉल में नहीं! 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले नितेश राणे ने की ये मांग