
,,,,
नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में सुरक्षा बलों के बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने यहां बुधवार को एक आतंकी को पकड़ा है।
पकड़ा गया आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने पंजाब के तरनतारन से दर्जन से अधिक खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस पूछताछ में आतंकियों ने खुलासा किया था कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी मिलकर पंजाब में 26/11 जैसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं।
वहीं, आतंकी हमले की आंशका के चलते अमृतसर के साथ पठानकोट एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही पूरे इलाके में सुरक्षा ड्रिल कर रहे हैं।
इस दौरान पठानकोट एयरपोर्ट पर आने वाले सभी गाड़ियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
वहीं, अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है।
सुरक्षा को मिले खुफिया इनपुट के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट और पठानकोट एयरबेस पर फिदायीन हमले की आशंका है।
Updated on:
02 Oct 2019 12:09 pm
Published on:
02 Oct 2019 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
