6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rape and abortion: पत्नी बनाऊंगा कहकर किशोरी से किया बलात्कार, एक बार कराया अबॉर्शन, दोबारा हुई गर्भवती तो बोला- अब नहीं करूंगा शादी

Rape and abortion: 6 माह की गर्भवती है नाबालिग पीडि़ता, शादी का झांसा देकर कई बार किया बलात्कार, पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Rape and abortion

बिश्रामपुर। Rape and abortion: नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर एक युवक ने कई बार बलात्कार किया। इससे वह गर्भवती हो गई। वहीं युवक ने उसका गर्भपात (Rape and abortion) करा दिया। गर्भपात कराने के बाद भी आरोपी पीडि़ता के साथ बलात्कार करता रहा। इसके बाद फिर से वह 6 माह की गर्भवती है। इस बीच युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। इस मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सूरजपुर जिला निवासी 23 वर्षीय युवक ने एक नाबालिग लडक़ी को अपनी बातों में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। इससे जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो उसे बहला-फुसलाकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद भी आरोपी नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार करता रहा।

इससे नाबालिग फिर से गर्भवती (Rape and pregnant) हो गई। फिलहाल नाबालिग 6 महीने की गर्भवती है। नाबालिग ने जब उससे शादी करने की बात कही तो युवक द्वारा इनकार कर दिया गया। इससे नाबालिग काफी दुखी हुई और उसने युवक को सबक सिखाने की ठान ली।

यह भी पढ़ें: Hit and run: नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, दोनों की मौत

सखी वन स्टॉप सेंटर में की शिकायत

युवक द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद पीडि़ता ने सखी वन स्टॉप सेंटर में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। विवेचना पूर्ण होने पर सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा 28 अगस्त को प्रकरण को बिश्रामपुर थाने में भेजकर एफआईआर दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें: Organ’s donate oath: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस और उनके भतीजे ने अंगदान का लिया संकल्प, जानिए किन परिस्थितियों में होता है यह

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

सखी वन स्टॉप सेंटर से प्रकरण मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को धारा 376 (2)(एन) व पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग