नई दिल्ली।मायानगरी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। यहां टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ( tv actor Kushal Punjabi ) ने सुसाइड ( Suicide ) किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्टर कुशल की सुसाइड की उसके फ्रेंड करणवीर बोहरा-चेतन हंसराज ने पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को कुशल का शव पंखे से लटका मिला। एक्टर का अंतिम संस्कार आज यानी शुक्रवार को दोपहर एक बजे किया जाएगा।
View this post on InstagramA post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on
एक्टर कुशल ( TV actor Kushal Punjabi ) के आक्समिक निधन की जानकारी उस समय मिली जब उनके मित्र करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर दी यह खबर शेयर की। करणवीर ने सोशल मीडिया पर कुशल पंजाबी ( Kushal Punjabi ) की फोटों शेयर करते ही भावुक पोस्ट ( Emotional post ) लिया है। बोहरा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि तुम्हारे निधन ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है। मुझे अभी तक इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है। @itsme_kushalpunjabi मुझे पता है कि तुम अब इस दुनिया में नहीं हो, लेकिन यह बहुत दुखदाई है।
जिस तरह से तुमने अपना जीवन जिया, उसने मुझे कई तरीके से प्रेरित किया है। .... लेकिन मुझे क्या पता था कि ऐसा हो जाएगा।
डांसिंग, फिटनेस, ऑफ-रोड बाइकिंग, फादरहुड और इन सबसे ऊपर, तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा, आपका खुशमिजाज स्वभाव, आपकी गर्मजोशी, जो इतनी सरलता थी।
मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं।
Updated on:
27 Dec 2019 11:14 am
Published on:
27 Dec 2019 10:45 am