
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत के घर CBI और फोरेंसिक की टीम, क्राइम का सीन करेंगी रिक्रिएट
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में CBI सक्रिय हो गई है। मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के घर पहुंची, जबकि CBI Team वहां पहले से ही मौजूद थी। सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के घर में करीब छह घंटे तक रही और पूछताछ व पड़ताल करने के बाद बाहर निकल आई। आपको बता दें कि CBI और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ( Forensic experts ) की टीम यहां दोपहर 2.30 बजे के आसपास पहुंची। सात से अधिक गाड़ियों में पहुंचे केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ( Central forensic science laboratory ) के एक्सपर्ट और CBI अफसरों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। केंद्रीय एजेंसी ने इससे पहले कूपर हॉस्पिटल और बांद्रा पुलिस स्टेशन का भी दौरा किया।
सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और खाना बनाने वाले नीरज से पूछताछ भी की। इस बीच अभिनेता के रिश्तेदार नीरज कुमार सिंह बब्लू ने सीबीआइ जांच के सही दिशा में जाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीबीआई की जांच चल रही है, उससे यह उम्मीद जताई जा सकती है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में सीबीआइ ने शुक्रवार को मामले की जांच शुरू की है।
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच के लिए सीबीआई ने कई टीमों का गठन किया है। इसी क्रम शुक्रवार को सीबीआई की दो अलग-अलग टीमों ने सुशांत सिंह के घर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने सुशांत सिंह राजपूत के घर पर करने वाले दो लोगों के बयान लिए। सीबीआई की एक टीम ने जहां अभिनेता के कुक नीरज से पूछताछ की। वहीं, दूसरी टीम ने सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा से केस के संबंध में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि नीरज और मिरांडा से सीबीआइ ने कई घंटों तक पूछताछ की है।
आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित आवास पर फांसी लगाकर तथाकथित आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद देश की सियासत और फिल्मी दुनिया समेत पूरे देश में एक नई बहस शुरू हो गई थी। कई एक्टर ने सुशांत सिंह राजपूत का शोषण किए जाने का आरोप लगाया था। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने बिहार में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Updated on:
22 Aug 2020 11:04 pm
Published on:
22 Aug 2020 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
