
Shatrughan Sinha
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput death) खुदकुशी मामला अब सीबीआई के हाथ में है, इससे पहले यह केस सुलझने की बजाय उलझता जा रहा था। और हर दिन इस केस में नई नई बाते सामने आ रही थीं। अब जबकि यह मामला सीबीआई (CBI team starts probe in Sushant Singh Rajput death case) के हाथ में है तो किसी खास नतीजे तक पहुंचने की उम्मीद नज़र आरही है। देशभर में सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए मांग उठती रही है। अब जा कर लोगों ने राहत की सांस ली है। सभी के साथ बॉलीवुड के सुपर स्टार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha investigated the CBI)ने भी सीबीआई जांच के निर्णय में अपनी खुशी जाहिर की है। एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ी बेबाकी से अपने विचार रखे।
शत्रुघ्न सिन्हा(Shatrughan Sinha) ने इस मामले में प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सुशांत के जितने भी चाहने वाले, उनके परिवार के सदस्य और इंडस्ट्री के भी कई लोग सीबीआई जांच के निर्णय से काफी खुश होंगे। सभी की मंशा यही थी कि सच्चाई जो भी हो सामने आए। वैसे भी सीबीआई पर सभी का भरोसा है और सीबीआई (CBI team starts probe in Sushant Singh case) को केस सौंपने का मतलब यह है कि अब जो भी सत्यता है वह सामने ज़रूर आएगी।
शत्रुघ्न सिन्हा(Shatrughan Sinha) ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के सवाल पर सधा हुआ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब हर दिन इस मामले में नई-नई बातें सामने आ रही थीं उस समय ऐसा लगा था कि कहीं यह केस दिशाहीन तो नहीं हो रहा है। आशंका इस बात की भी थी कि कहीं सबूतों से छेड़-छाड़ ना हो। लेकिन अब राहत की बात है कि काफी जद्दोजहद के बाद आखिर मामला सीबीआई के पास गया तो सही दिशा की ओर पहला कदम माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं सुशांत से बस एक बार मिला हूं वह काफी शांत लड़का था, और उनके परिवार के सदस्य भी काफी शांत और सम्मानित हैं। रही बात रिया के इनवॉल्वमेंट की तो मैं व्यकितगत तौर पर रिया को नहीं जानता हूं और ना ही इस केस को मैने बारीकी से देखा है। ऐसे में किसी पर मेरी टिप्पणी उचित नहीं होगी, लेकिन बस उम्मीद है जो भी दोषी होगा वह उजागर ज़रूर होगा।
बीते दिनों बॉलीवुड डायरेक्टर महेश भट्ट और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के कॉट्रोवर्सियल तस्वीरों के सवाल पर जवाब देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं इनके बीच के रिश्ते के बारे में जब जानता नहीं हूं तो कोई भी टीका-टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं होगा पर इतना ज़रूर कहूंगा कि इस केस का हर पहलू सीबीआई के सामने आना चाहिए। रही बात दोनों के रिश्ते की तो उनके बीच गॉडफादर का रिश्ता था, पिता का या अंकल का या फिर दोनों करीबी दोस्त थे। यह मैं कैसे कह सकता हूं जब उस लडकी को मैं जानता नहीं, उससे कभी मुलाकात नहीं हुई तो मैं क्या कह सकता हूं?
Updated on:
21 Aug 2020 09:49 pm
Published on:
21 Aug 2020 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
