26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु: कांचीपुरम में मंदिर के पास धमाका, एक व्यक्ति की मौत

Tamil Nadu: गंगई अम्मन मंदिर के पास हुआ धमाका लंच बॉक्स खोलने के दौरान धमाका जांच में जुटी फोरेंसिक टीम

2 min read
Google source verification
Tamil Nadu blast file photo

नई दिल्ली। तमिलनाडु से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि कांचीपुरम इलाके में एक मंदिर के पास धमाका हुआ है। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाके से अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, घटना की छानबीन की जा रही है।

बताया जा रहा है कि कांचीपुर इलाके में स्थित गंगई अम्मन मंदिर के पास यह धमाका हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि मंदिर के पास पांच संदिग्ध लोग घूम रहे थे उनके पास लंच बॉक्स का एक डिब्बा था।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने जैसे ही लंच बॉक्स खोलने की कोशिश की तो धमाका हो गया। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों का पास के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

पढ़ें- महाराष्ट्र: भिवंडी में ताश के पत्तों की तरह गिरी चार मंजिला इमारत, दो लोगों की मौत

वहीं, इस धमाके को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है। हालांकि, इस धमाके को अलर्ट से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है।

फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और सैंपल लेकर जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना से इलाके में तनाव बढ़ गया है और पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पूरे तमिलनाडु में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट किया गया है। दरअसल, खुफिया विभाग ने जानकारी दी थी कि श्रीलंका के रास्ते लश्कर के 6 आतंकी कोयंबटूर में घुसे हैं।

पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत के घर में लगी आग, अंदर मौजूद थे बीवी और बच्चे

सभी आतंकी हिन्दुओं की तरह वेशभूषा धारण किए हए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन आतंकियों में एक पाकिस्तानी और एक श्रीलंका के हैं। इस सूचना के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।