5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केसः स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

महबूबनगर जिला अदालत परिसर में बनेगी स्पेशल कोर्ट। बीते 27 नवंबर की रात कर किया गया था गैंगरेप-मर्डर। फिलहाल महबूबनगर जेल में बंद हैं चारों आरोपी।

2 min read
Google source verification
सुप्रीम कोर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सुप्रीम कोर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हैदराबाद। तेलंगाना में पशु चिकित्सक के साथ हुए गैंगरेप-मर्डर के मामले में एक ताजा जानकारी सामने आई है। देश को हिला देने वाले इस वीभत्स कांड की सुनवाई के लिए एक स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया है। इसमें गैंगरेप-मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सुनवाई होगी।

गैंगरेप-मर्डर पर वेटनरी डॉक्टर की छोटी बहन ने किया ऐसा खुलासा.. सुनकर नहीं होगा यकीन... सभी को

ताजा जानकारी के मुताबिक तेलंगाना की महबूबनगर जिला अदालत में पशु चिकित्सक मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत का गठन किया जाएगा। इसमें नियुक्त किए गए जज वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की सुनवाई करेंगे।

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के रेप-मर्डर में परिवारवालों का बड़ा खुलासा.. कॉल कर यह कह रही थी बेटी..

गौरतलब है कि हैदराबाद के बाहरी इलाके आउटर रिंग रोड पर में बीते बुधवार 27 नवंबर की रात पशु चिकित्सक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उसके शव को 25 किलोमीटर दूर ले जाकर पेट्रोल से जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने युवती का अधजला शव एक पुलिया के नीचे से बरामद किया।

उस रात पशु चिकित्सक युवती ने अपनी छोटी बहन को करीब 9:30 बजे फोन कर जानकारी दी थी कि उसकी स्कूटी का टायर पंक्चर हो गया है। एक व्यक्ति ने मरम्मत के लिए स्कूटी ले ली है, मगर उसने दारू पी रखी है और उसके आसपास कई ट्रक ड्राइवर भी आ गए हैं। उसे डर लग रहा है।

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद वेटरनरी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सबसे बड़ा खुलासा... गृहमंत्री ने भी कही बड़ी बात..

उसकी बहन ने पीड़िता को सलाह दी कि वह आउटर रिंग रोड से बाहर आए और अपने पास के टोल प्लाजा पर जाए, वहां वह सुरक्षित रहेगी। लेकिन इसके बाद जब पीड़िता की छोटी बहन ने उसे दोबारा फोन किया, तो उसका मोबाइल बंद था। पीड़िता के पिता ने कहा कि शमशाबाद पुलिस स्टेशन में सूचना देने पर उन्होंने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, यह मामला दूसरे थाने के अंतर्गत आता है।

वेटनरी डॉक्टर गैंगरेप पर किसी ने नहीं कही होगी सांसद मिमी जैसी बात... जया बच्चन का भी किया.. दोषियों की..

इस मामले में पुलिस ने बीते शुक्रवार को मुख्य आरोपी समेत चार को हिरासत में लिया था। इसके बाद इन चारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। फिलहाल यह चारों आरोपी महबूबनगर जेल में हैं और इन्हें चेरापल्ली सेंट्रल जेल भेजने की चर्चा चल रही थी। इससे पहले मंगलवार को शादनगर अदालत ने पुलिस द्वारा इन चारों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में लेने की याचिका पर सुनवाई आज तक के लिए टाल दी थी।