
सुप्रीम कोर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हैदराबाद। तेलंगाना में पशु चिकित्सक के साथ हुए गैंगरेप-मर्डर के मामले में एक ताजा जानकारी सामने आई है। देश को हिला देने वाले इस वीभत्स कांड की सुनवाई के लिए एक स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया है। इसमें गैंगरेप-मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सुनवाई होगी।
ताजा जानकारी के मुताबिक तेलंगाना की महबूबनगर जिला अदालत में पशु चिकित्सक मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत का गठन किया जाएगा। इसमें नियुक्त किए गए जज वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की सुनवाई करेंगे।
गौरतलब है कि हैदराबाद के बाहरी इलाके आउटर रिंग रोड पर में बीते बुधवार 27 नवंबर की रात पशु चिकित्सक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उसके शव को 25 किलोमीटर दूर ले जाकर पेट्रोल से जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने युवती का अधजला शव एक पुलिया के नीचे से बरामद किया।
उस रात पशु चिकित्सक युवती ने अपनी छोटी बहन को करीब 9:30 बजे फोन कर जानकारी दी थी कि उसकी स्कूटी का टायर पंक्चर हो गया है। एक व्यक्ति ने मरम्मत के लिए स्कूटी ले ली है, मगर उसने दारू पी रखी है और उसके आसपास कई ट्रक ड्राइवर भी आ गए हैं। उसे डर लग रहा है।
उसकी बहन ने पीड़िता को सलाह दी कि वह आउटर रिंग रोड से बाहर आए और अपने पास के टोल प्लाजा पर जाए, वहां वह सुरक्षित रहेगी। लेकिन इसके बाद जब पीड़िता की छोटी बहन ने उसे दोबारा फोन किया, तो उसका मोबाइल बंद था। पीड़िता के पिता ने कहा कि शमशाबाद पुलिस स्टेशन में सूचना देने पर उन्होंने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, यह मामला दूसरे थाने के अंतर्गत आता है।
इस मामले में पुलिस ने बीते शुक्रवार को मुख्य आरोपी समेत चार को हिरासत में लिया था। इसके बाद इन चारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। फिलहाल यह चारों आरोपी महबूबनगर जेल में हैं और इन्हें चेरापल्ली सेंट्रल जेल भेजने की चर्चा चल रही थी। इससे पहले मंगलवार को शादनगर अदालत ने पुलिस द्वारा इन चारों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में लेने की याचिका पर सुनवाई आज तक के लिए टाल दी थी।
Updated on:
05 Dec 2019 11:30 pm
Published on:
04 Dec 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
