14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनर किलिंग: तेलंगाना में ससुर ने एक करोड़ रुपए देकर कराई दामाद की हत्या, यह वजह बनी कारण

तेलंगाना मिरयालागुडा शहर में परिवार और जाति-बिरादरी की शान के नाम पर की गई युवक प्रणय की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
news

fgfg

नई दिल्ली। तेलंगाना मिरयालागुडा शहर में परिवार और जाति-बिरादरी की शान के नाम पर की गई युवक 24 वर्षीय प्रणय पेरुमल्ला की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार लव मैरिज से नाराज लड़की के पिता ने दलित-ईसाई दामाद को खत्म कराने के लिए एक गिरोह को सुपारी दी। गिरोह ढाई करोड़ रुपए मांग रहा था, लेकिन एक करोड़ रुपए पर समझौता हुआ। यहां युवक का दोष बस इतना भर था कि उसने अपनी जाति से बाहर की युवती के साथ घर बसाने का सपना देखा था। वहीं, पति की हत्या की ने युवती अमृता को पूरी तरह से तोड़ दिया है। ससुराल में रह रही पांच महीने की गर्भवती अमृता बहुत कमजोर हो गई है। आसुंओं को हाथ से पोंछते हुए वह कहती है कि वह और प्रणब दोनों बचपन से एक-दूसरे को चाहते थे। अमृता ने अपनी और प्रणय के बचपन की एक साथ वाली फोटो फोसबुक पर भी पोस्ट की है।

टीचर बने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा, आईआईएम-ए के छात्रों को करवा रहे हैं पढ़ाई

एक-दूसरे की जाति नहीं देखी थी

अमृता अपने पुराने दिनों को याद करते हुई कहती हैं कि मुझसे एक साल सीनियर थे। हम हमेशा से ही एक-दूसरे को पसंद करते थे। उस समय मैं नौवीं कक्षा में थी, जबकि प्रणय 10वीं कक्षा के छात्र थे। इस दौरान अपने पेट की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि यह बच्चा उनके प्यार की निशानी है। प्रणय को याद करती हुई वह कहती हैं कि " आज वो न सही, लेकिन कम से कम मेरे पास मेरा बच्चा है। वह कहती हैं यह बच्चा प्रणय को मेरे पास रखेगा जैसे वह हमेशा था।" वह आगे कहती है कि हम हमारे बच्चे को एक जाति विहीन समाज में बड़ा करना चाहते थे। हम ने एक-दूसरे की जाति नहीं देखी थी। हमारे लिए तो बस यही काफी था कि हम एक-दूसरे को चाहते हैं।

संघ के कार्यक्रम का आज अंतिम दिन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी के पहुंचने से सियासी गलियारों में हलचल

कमरे में बंद कर देती थी मां

अमृता कहती हैं कि "बचपन में दूसरी जाति के दोस्तों के साथ खेलने पर मेरी मां मुझे कमरे में बंद कर देती थी और कई-कई दिनों तक केवल कुछ अचार और चावल ही खाने को दिया जाता था। प्रणय से मिलने-जुलने के विरोध में मेरी बढ़ाई बंद करा दी गई थी। मेरे साथ मारपीट की जाती थी। वह कहती हैं, "मेरे पिता को हमारे संबंध से इसलिए समस्या थी क्योंकि प्रणय अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखता था"।