18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन आतंकी हमलों से दहला कश्मीर, अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर फेंके गए ग्रेनेड

रमजान के पवित्र महीने में केंद्र सरकार द्वारा घोषित सीजफायर के बीच शुक्रवार को घाटी में आतंकवादियों ने तीन हमलों की साजिश को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jun 01, 2018

terror attack

terror attack

नई दिल्ली। सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। कुछ देर पहले अनंतनाग में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया है। आतंकियों ने दस्ते पर जो ग्रेनेड फेंका उससे दो जवान और एक नागरिक के जख्मी होने की खबर आ रही है।

एक दिन में तीन हमलों की साजिश

रमजान के पवित्र महीने में केंद्र सरकार द्वारा घोषित सीजफायर के बीच शुक्रवार को घाटी में आतंकवादियों ने तीन हमलों की साजिश को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने अनंतनाग और पुलवामा के खानाबल इलाके में भी हमला किया है। इसके बाद अनंतनाग के कई हिस्सों को सेना ने सील कर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

यह भी पढ़ें: ढहने वाला था लाल किले का अगला हिस्सा, सफाई में मिली 25 लाख किलो मिट्टी

पीडीपी विधायक के घर पर भी हमला

इससे पहले शुक्रवार की दोपहर पीडीपी विधायक मुश्ताक शाह के घर पर भी आतंकी हमला हुआ है। खबरों के मुताबिक आतंकियों ने जो ग्रेनेड विधायक के घर में फेंका वो उनके लॉन में गिरा और ब्लास्ट हो गया, हालांकि इस हमले में किसी भी नुकसान की खबर नहीं है। इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि हमले के वक्त मुश्ताक शाह घर में थे या नहीं। सुरक्षाबल जबतक मौके पर पहुंचे आतंकी फरार हो चुके थे।

दो दिन पहले मारे गए 2 आतंकी

30 मई को कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बुधवार देर रात जिले के क्रालगुंड वनक्षेत्र में राष्ट्रीय राइफल्स के गश्ती दल पर गोलीबारी की। पुलिस ने कहा कि इस हमले का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। गुरुवार सुबह शुरू हुई तलाशी के दौरान हथियारों के साथ दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए।

सेना ने हिजबुल कमांडर समेत 5 को मार गिराया

पिछले महीने 6 मई को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कश्मीर विश्वविद्यालय के लापता प्रोफेसर सहित पांच आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर सद्दाम पड्डार, तवसीफ शेख, मौलवी बिलाल, आदिल अहमद और कश्मीर विश्वविद्याय के लापता प्रोफेसर मुहम्मद रफी बट शामिल है, जो पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों में शामिल हो गए थे। पड्डार जुलाई 2016 में अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मारे गए बुरहान वानी का निकट सहयोगी था। बट भी इस मुठभेड़ में शामिल आतंकवादियों में से एक है।